Breaking News featured यूपी

एलडीए की वेबसाइट में हुआ बड़ा झोल, कई प्लाटों के रिकॉर्ड गए बदल

एलडीए की वेबसाइट मे हुआ बड़ा झोल, कई प्लाटों के रिकॉर्ड गए बदल

लखनऊ: एलडीए की वेबसाइट में करोंड़ो का घोटाला देखने को मिला। इसके बाद जब अधिकारियों के पड़ताल करने पता चला कि यह बड़ा फ्रॉड है। दरअसल वेबसाइट के डाटा में कई गड़बड़ी सामने आई, इसके बाद पता चला कि जिस एजेंसी को रख-रखाव का जिम्मा सौंपा गया है, उसी ने बड़ा खेल कर दिया।

499 प्लाटों के रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा

मामला तब सामने आया जब पिछले साल अक्टूबर में कंप्यूटर सेल के इंचार्ज ने खुद गड़बड़ी की शिकायत की। इंचार्ज एसबी भटनागर की आईडी से 50 प्लाटों के डाटा में फेरबदल किया गया था। जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो धीरे-धीरे बात सामने आने लगी। सचिव ने जांच अधिकारी नियुक्त करने के साथ-साथ फारेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली। यह जांच तीन महीने चलने के बाद रिपोर्ट विभाग को सौंपी गई।

एजेंसी के खिलाफ एफआईआर

वेबसाइट का रख-रखाव कर रही कंपनी पर अब शिकंजा कसा जा रहा है। इसके साथ ही कई अफसर और कर्मचारियों से भी पूछताछ हो सकती है। रिपोर्ट के आधार पर एलडीए की तरफ से एजेंसी डीजी टेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अजीत मित्तल और सर्विस इंजीनियर दीपक मिश्रा के खिलाफ एक्शन लेने की योजना है। इनका नाम एफआईआर में भी दर्ज करवाया गया है।

इंचार्ज समेत कईयों के खिलाफ विभागीय जांच

मामले से जुड़े कई अन्य लोगों पर भी इसका असर होगा। एलडीए ने सेल के इंचार्ज और कई अन्य कर्मचारियों को तलब किया है। साथ इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच करवाने के भी आदेश हैं। सचिव पवन गंगवार को मामले की जांच का अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इस घोटाले में एलडीए को करोड़ों रुपए का नुकसान होने की उम्मीद है। गोमती नगर थाने में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया कि वेबसाइट का रख-रखाव करने वाले लोगों ने फर्जीवाड़ा किया। इसमें उनके साथ विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी मिले हुए हो सकते हैं। कंप्यूटर के डाटा में उलटफेर करके कई गोपनीय रिकॉर्ड बदले गए, जिसमें आवंटियों के मूल दस्तावेज उनका नाम पता भुगतान आदि में बदलाव किया गया है।

Related posts

कश्मीरी है देश का हिस्सा, बदसलूकी करने वालों पर हो कार्रवाई: राजनाथ

shipra saxena

एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह CDS बिपिन रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच का करेंगे नेतृत्व

Neetu Rajbhar

टेलीफोन कर्मी की मिली लाश

Breaking News