Breaking News यूपी

मिशन शक्ति अभियान के तहत एलडीए ने किया पौधरोपण

WhatsApp Image 2021 08 17 at 5.29.48 PM मिशन शक्ति अभियान के तहत एलडीए ने किया पौधरोपण

लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 अगस्त से प्रारम्भ किये जा रहे तृतीय चरण के मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आज प्राधिकरण द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क में लगभग 4000 पौधे लगाये गये।

इस संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण में मिशन शक्ति अभियान की प्रभारी स्निग्धा चतुर्वेदी (नायब तहसीलदार) ने बताया कि इस अभियान का शुभारम्भ प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा आम का पौधा लगाकर किया गया।

WhatsApp Image 2021 08 17 at 5.29.47 PM मिशन शक्ति अभियान के तहत एलडीए ने किया पौधरोपण

इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार, वित्त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता अवनीन्द्र कुमार सिंह सहित सैकड़ों महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किये गये।

सहायक उद्यान अधिकारी करन सिंह द्वारा बताया गया कि जट्रोफा, आम, अमरूद, शरीफा, चीकू, जामुन, आंवला, संतरा, महुआ, हमेलिया के लगभग 700 पौधे, नक्षत्र वाटिका में 30 पौधे, नवग्रह वाटिका में 10 पौधे तथा लगभग 3250 औषधीय पौधे लगाये गये। इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं को गोल्फ कार्ट से पार्क की सैर भी करवाई गई।

Related posts

नाराज नेताओं ने जल्द मुलाकात करेंगी सोनिया गांधी, 23 नेताओं को लिखी गई चिट्ठी

Aman Sharma

पीएम का विरोधियों पर निशाना, ‘पिछली सरकार को विकास से थी नफरत’

Pradeep sharma

मंत्री पद संभालने से पहले कैप्टन ने सीएम आवास पर दी सभी को टी पार्टी

lucknow bureua