featured यूपी

BJP जॉइनिंग कमेटी के लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने अध्यक्ष, स्वतंत्र देव सिंह ने की घोषणा

download BJP जॉइनिंग कमेटी के लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने अध्यक्ष, स्वतंत्र देव सिंह ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश:  BJP ने अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को पार्टी में शामिल करने से पहले उनकी स्क्रीनिंग के लिए ज्वाइनिंग कमेटी का गठन किया है। भाजपा ने ज्वाइनिंग कमेटी का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को अध्यक्ष एवं प्रदेश के DCM केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया। इस कमेटी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की।

2012 से 2014 तक पार्टी के रहे प्रदेश अध्यक्ष

बतातें चलें कि डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Vajpayee) 2012 से 2014 तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे। इस दौरान पार्टी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 71 सीटें जीती थी। पर दुर्भाग्य से वह 2017 का विधानसभा चुनाव हार गए, लेकिन इसके बाद भी वह आमजन की सेवा करने में कभी पीछे नहीं हटे।

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Vajpayee) जनसंघ के जमाने से पार्टी के सदस्य रहे हैं। मूल रूप से उन्नाव जिले के रहने वाले डॉ. वाजपेयी मेरठ के रहने वाले हैं। राजनीति मे उन्हे वाकपटुता और कड़क मिजाज के लिए जाना जाता है।

Related posts

UP News: सीएम योगी को मिला इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड

Nitin Gupta

निकाह, हलाला को लेकर याचिका दायर करने वाली मुस्लिम महिला को मिल रही धमकी

Rani Naqvi

भाजपा कार्यालय में जूता फेंकने वाले डाक्टर के पास है अकूत सम्पत्ति, आयकर की चल रही जांच

bharatkhabar