#Meerut Breaking News featured यूपी

भाजपा विधायक दिनेश खटीक की गिरफ्तारी पर अड़े वकीलों का हंगामा, कमिश्नरी के बाहर जुटे वकील

भाजपा विधायक दिनेश खटीक की गिरफ्तारी पर अड़े वकीलों का हंगामा, कमिश्नरी के बाहर जुटे वकील

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को अधिवक्ताओं की आम सभा हुई, जिसमें खूब हंगामा हुआ। हंगामे के बाद वकील धरने पर भी बैठ गए। इस घटना से इलाके की यातायात व्यवस्था भी काफी प्रभावित हुई है।

कमिश्नरी के बाहर जुटे सैंकड़ों अधिवक्ता

अपनी सभी मांगों को मनवाने के लिए सभी वकील वहीं डटे हुए हैं, कचहरी से बाहर आकर पहले लोग एसएसपी ऑफिस गए। उसके बाद कमिश्नरी की तरफ आगे बढ़े। भारी संख्या में जमावड़ा होने से आवागमन भी प्रभावित हुआ। इसके बाद वहां बड़ा जाम लग गया और आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

भाजपा विधायक की गिरफ्तारी से बनेगी बात

वकीलों का कहना है कि जब तक भाजपा विधायक की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे सभी शांत नहीं बैठेंगे। हंगामा और धरना के चलते इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। दिनेश खटीक को वकील एक आत्महत्या के मामले में दोषी कह रहे हैं। साथी वकील की आत्महत्या से जुड़े केस में कई लोगों को आरोपी मानते हुए वकील गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

इसी सिलसिले में प्रशासन से जल्द एक्शन लेने की मांग कर रहे वकील धरना दे रहे, लेकिन यह धरना हंगामे में कब बदल गया पता ही नहीं चला। वकीलों ने एसएसपी के खिलाफ भी नारेबाजी की। प्रशासन वकीलों को शांत करने की कोशिश में लगा हुआ है।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा भारत: त्रिवेंद्र सिंह रावत

Trinath Mishra

जम्मू कश्मीर के नौशेरा हुआ भीषण हादसा, 1 की मौत, 56 घायल

Neetu Rajbhar

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 300 मिलियन डॉलर की सहायता रोकी

rituraj