बिज़नेस

जानिए: क्या हैं सेडान फिएट क्रोनॉस के फीचर्स, भारत में भी हो सकती है लॉन्च

fiat chronos

नई दिल्ली। कारों में जब बात की जाएं और फिएट की कार का नाम न हो तो अधूरा सा लगता है। अपने ग्राहकों के लिए फिएट जल्द ही नई कार लॉन्च करने जा रही है। इस कार का नाम सेडान फिएट क्रोनॉस है। इस मॉडल को इटेलियन डिजाइन पर तैयार किया गया है। यह मिड साइज कार होगी। खबरों के मुताबिक कंपनी इसे ब्राजील में दिसंबर में लॉन्च कर सकती है।

fiat chronos
fiat chronos

बता दें कि अगले साल इसे यूरोपियन और साऊथ अमरीकन मार्केट में लांच किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि कपंनी इस मॉडल को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस बात की अधिकारिक घोषणा नहीं की है। जानें सेडान फिएट क्रोनॉस के फीचर्स क्या है।

वहीं स्पेशिफिकेशन- फिएट के इस नए मॉडल में एलईडी टेल-लाइट, इंटिग्रेटेड रियर स्पवॉयलर, ब्लैक प्लास्टिक इंसर्ट है। इसके अलावा इसमें फ्रंट में अट्रेक्टिव रेडिएटर ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और चौड़े एयर इनटेक लगाए गए हैं। इस नई कार में एलईडी हेडलाइट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फैब्रिक सीट, एबीएस, ईबीडी, ऑटोमेटिक एयर कंडिशनिंग, डायमंड कट एलॉय व्हील, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार की खराब शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज

Rahul

अगस्त में भारत की थोक मूल्य मुद्रास्फीति में हुई 11.39 फीसदी की बढ़ोतरी

Neetu Rajbhar

रियायती एलपीजी दो रुपये महंगा, विमान ईंधन 3.8 फीसदी सस्ता

bharatkhabar