featured यूपी

अब गोरखपुर में भी मिलेगी मुंबई और गोवा वाली सुविधा, जानिए कैसे

अब गोरखपुर में ही मिलेगी मुंबई और गोवा वाली सुविधा, जानिए कैसे

गोरखपुर: यूपी सरकार प्रदेश के सभी बड़े जिलों में विकास कार्यों को विशेष प्राथमिकता दे रही है। योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर की बात करें तो यहां रामगढ़ ताल आने वाले समय में कई बड़े शहरों को टक्कर देगा।

जल्द चलेगा क्रूज़

यूपी सरकार रामगढ़ ताल में क्रूज़ चलाने की तैयारी कर रही है। पर्यटकों के लिए यह सुविधा जल्द ही गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपलब्ध करवाने जाना है। शुक्रवार को इसी मामले में एक बैठक हुई, जिसमें क्रूज़ संचालन पर मुहर लगी है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पहले से ही यहां कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, अब आने वाले समय में मुंबई और गोवा की तरह यहां भी रामगढ़ ताल में क्रूज़ चलाया जाएगा।

होटल रेडिसन ब्लू का प्रस्ताव

रामगढ़ ताल में क्रूज़ चलाने का प्रस्ताव होटल रेडिसन ब्लू की तरफ से दिया गया है, लेकिन अभी इस मामले में विचार विमर्श किया जाना है। इसके लिए सभी इच्छुक कंपनियों को आवेदन करना होगा। इसके बाद आखिर में संचालन का निर्णय बोर्ड की तरफ से लिया जाएगा।

आपको बता दें कि हाई स्पीड बोटिंग की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है, अब जल्द ही सभी पर्यटकों को क्रूज़ में सफर करने का आनंद मिलेगा। रामगढ़ ताल को विश्व स्तर पर बड़े पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए कई आधुनिक सुविधाएं और सौंदर्यीकरण किया गया है।

Related posts

कोरोना वारियर्स को सेना की सलामी, डॉक्टर, सफाई कर्मी और पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Rani Naqvi

डब्ल्यूएचओ ने जारी की चेतावनी! डेल्टा वेरिएंट के साथ आने वाली है ओमिक्रोन की सुनामी

Neetu Rajbhar

अखिलेश ने शिवपाल को दी जन्मदिन की बधाई, तो चाचा ने कस दिया तंज

Breaking News