Breaking News featured देश

दिल्ली एनसीआर में देर रात आंधी-तूफान, तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी

thunderstorm 2 दिल्ली एनसीआर में देर रात आंधी-तूफान, तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से आंधी-तूफान ने दस्तक दे दी है। कल देर रात तोज आंधी तूफान से दिल्ली एन सीआऱ के कई हिस्सों में बिजली चली गई। इसके साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश होने की भी खबर है।

 

आंधी-तूफान
दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी-तूफान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

 

तेज हवाओं के चलते सड़कों पर पेड़ टूटकर गिर गए। हालांकि तेज आंधी-तूफान से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। दिल्ली के विजय चौक के पास कुछ बेरिकेड्स गिर पड़े।

 

आंधी-तूफान का कहर-62 की गई जान-आज भी अलर्ट जारी

 

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र रोहतक, झज्जर, मानेसर, गुरुग्राम, नूह, बागपत, बड़ौत, मेरठ, सोनीपत, फरीदाबाद व आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की बात कही है।

 

बता दें कि हाल ही में दिल्ली एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में आए आंधी तूफान और भारी बारिश ने 80 से ज्यादा लोगों को अपना निवाला बनाया था। बीते रविवार की शाम आए तूफान में पांच राज्यों में 80 लोग मौत के मुंह में समा गए थे।

 

 

सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 51 लोगों की जान गई. इस बीच मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओला गिरने के साथ 50-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया था।

 

मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली- एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आ सकता है तूफान

 

इससे पहले भी राजस्थन समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश से कई लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे में 78 लोगों की जान चली गई थी। जिनमें से 45 लोग सिर्फ आगरा से थे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के बाक अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और मरने वालो के परिजनों को 4-4 लाख रूपए का मुआवजा दिया और पीड़ितों के अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सहायता का भी एलान किया।

Related posts

लंबे समय बाद 24 दिसंबर को पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे होंगे एक साथ

shipra saxena

समय से पहले बजट पेश करने से रोकने का कानून नहींः न्यायालय

Rahul srivastava

साउथ अफ्रीकी देश सेनेगल में गैंगस्टर रवि पुजारी को नाटकीय अंदाज में किया गया गिरफ्तार

Rani Naqvi