featured देश

शहीद पायलट के पिता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

शहीद पायलट के पिता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

अरूणाचल प्रदेश में 23 मई को सुखोई 30 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जान गंवाने वाले दो पायलटों में शामिल पायलट के परिवार वालों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस अचुदेव के परिवार ने पीएम मोदी को से संबंधित मामले में जांच कराने की बात कही है। मृतक अचुदेव के पिता सहदेवन वीपी ने पीएम मोदी से पत्र लिखकर इस मामले में सीबीआई जांच या रॉ याएनआई या फिर आईबी जांच कराने की मांग की है। मृतक के परिजनों की मांग है कि दुर्घटना के पीछे के कारणों को पूरी तरह से स्पष्ट किया जाए।

शहीद पायलट के पिता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
परिजनों की मांग है कि दुर्घटना के पीछे के कारणों को पूरी तरह से स्पष्ट किया जाए जिससे सच्चाई सबके सामने आ जाए। परिजनों ने अत्तीनगल से सांसद डॉ ए संपत के मार्फत भेजे गए पत्र में कहा कि उनको गर्व है कि उन्होंने परिवार से दूर रहकर वायुसेना की सेवा की है। परिजनों का कहना है वह उनके परिवार की सबसे बड़ी संपत्ति थे। वही परिजनों ने यह पत्र रक्षा मंत्रालय और वायुसेना प्रमुख को भी भेजा है। बता दें कि सहदेवन ने तीन जुलाई को संपत में वायुसेना की तरफ से सांकेतिक ताबूत भेजने की बात कही थी। उनका कहना था कि इस में उनके बेटे के कोई भी अवशेष नहीं है।

उन्होंने कहा था कि दुर्घटना के बाद बरामद हुई चीजों में उनके बेटे का जला हुआ पर्स तथा दूसरे पायलट का जला हुआ जूता और दस्ताना बरामद किया गया था। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द उनके अवशेषों का पता लगाना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस बारे में मुकदमा दर्ज नहीं किया है और ना ही पुलिस ने संबंधित मामले में कोई जांच की है। बता दें कि अचुदेव 23 मई को स्कवाड्रन लीडर पंकज के साथ लापता हो गया था। लापता होने के वक्त वह अपने साथी के साथ अपनी नियमित ड्यूटी कर रहा था। जिसके बाद 26 मई को विमान के मलबे का पता लग पाया था।

Related posts

एससी ने खारिज की याचिका, सीजेआई के खिलाफ नहीं लाया जा सकता अविश्वास प्रस्ताव

lucknow bureua

फिर दहला काबुल, मिलिट्री हॉस्पिटल के बाहर हुए ब्‍लास्‍ट में 19 लोगों की मौत, 50 घायल

Rahul

UP Liquor Policy News: यूपी आबकारी विभाग ने की समीक्षा बैठक, अन्तर्राज्यीय शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

Rahul