featured देश राज्य

दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता कभी गर्भवती नहीं हुईं थीं: मद्रास हाई कोर्ट

jay lalita दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता कभी गर्भवती नहीं हुईं थीं: मद्रास हाई कोर्ट

चेन्नई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाई कोर्ट को बताया है कि दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता कभी गर्भवती नहीं हुईं थीं। सरकार ने 1980 के दशक में रिकॉर्ड किए गए जयललिता के वीडियो भी अदालत में पेश किए हैं। बैंगलुरू की रहने वाली अमृता नाम की एक महिला ने जयललिता की बेटी होने का दावा किया है। मद्रास हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की है। तमिलनाडु के महाधिवक्ता विजय नारायण ने इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में कहा कि जयललिता अपने जीवनकाल में कभी गर्भवती नहीं हुईं थीं।

 

jay lalita दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता कभी गर्भवती नहीं हुईं थीं: मद्रास हाई कोर्ट

 

बता दें कि महाधिवक्ता ने अदालत में कहा कि याचिकाकर्ता दिवंगत मुख्यमंत्री की संपत्तियां हासिल करना चाहती हैं। भारत में बीते साल साल में एचआईवी संक्रमण के मामलों में 27 फ़ीसदी तक की कमी आई हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक ताज़ा रिपोर्ट में ये बात कही गई है। इस रिपोर्ट में फिलीपींस और पाकिस्तान में एड्स के मामले बढ़ने के प्रति चिंता भी जाहिर की गई है।

वहीं भारत में साल 2010 में एड्स के 1.2 लाख मामले सामने आए थे जबकि साल 2017 में ये संख्या 88 हज़ार थी। वैश्विक औसत के मुक़ाबले भी भारत का प्रदर्शन काफ़ी बेहतर है। दुनियाभर में एड्स के मामलों में 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कर्नाटक पुलिस के विशेष जांच दल ने जिस मुख्य संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है उसकी डायरी से दो हिटलिस्ट मिली हैं जिनमें कुल चौंतीस नाम हैं।

साथ ही इनमें गौरी लंकेश का नाम नंबर दो पर था। गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 को बैंगलुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सूची में गिरीश कर्नाड का नाम पहले नंबर पर है। सूची में शामिल कर्नाटक के सभी लोगों को राज्य सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है। ये हिटलिस्ट पुलिस को 37 वर्षीय अमोल काले की डायरी से मिली हैं। पुणे के रहने वाले काले हिंदू जनजागृति समिति के पूर्व कन्वेनर हैं।

Related posts

उद्योगों के लिए घोषणाएं तो होती हैं, जमीन पर नहीं पहुंचती: आईआईए

Shailendra Singh

सलमान खान के पिता सलीम खान को मोहन भागवत ने दिया मनोरंजन जगत का यह पुरस्कार

bharatkhabar

खुलासा: UP में एक ही यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री के सहारे पढ़ा रहे हजारों शिक्षक

Shailendra Singh