featured देश मनोरंजन

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को पहली बार गाना गाने के लिए मिली 25 रुपये फीस, जानें और भी दिलचस्प बातें

happy Bday Lata ji स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को पहली बार गाना गाने के लिए मिली 25 रुपये फीस, जानें और भी दिलचस्प बातें

हिंदी सिनेमा की मशहूर सिंगर और स्वर कोकिला लता मंगेश्कर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर में न जानें कितने ही बेहतरीन गाने गाए हैं। भारत रत्न और स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर की आवाज के करोड़ों दीवाने हैं। आपको बता दें कि उन्होंने 30 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 में एक मिडिल क्लॉस मराठी फैमिली में हुआ था।

वहीं, 5 साल की उम्र से लता मंगेशकर ने अपने पिता के साथ रंगमंच एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। वो बचपन से ही सिंगर बनने का सपना देखती थीं। जब लता मंगेशकर 12 साल की थीं तब उनके पिता की मौत हो गई थी। उस छोटी सी उम्र में उन्होंने परिवार की ज़िम्मेदारियां उठानी शुरू कर दी थीं।

पहली बार स्टेज पर गाने के लिए मिली 25 रुपये फीस
पैसा कमाने के लिए लता मंगेशकर ने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पहली बार स्टेज पर गाने के लिए 25 रुपये फीस मिली थी। फिर साल 1942 में मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए उन्होंने गाना गाया, जिसके बाद सिंगिंग को ही उन्होंने अपना करियर बना लिया।

लता मंगेशकर ने कभी शादी क्यों नहीं की?
वहीं, क्या आप जानते हैं कि लता मंगेशकर ने कभी शादी क्यों नहीं की? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर ने बचपन में कुंदनलाल सहगल की एक फिल्म देखी थी जिसका नाम था ‘चंडीदास’। उसे देखकर वो कहती थीं कि बड़ी होकर मैं सहगल से शादी करूंगी।वहीं, लता मंगेशकर का कहना ये था कि उनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। शादी का ख्याल आता भी तो वो उसपर ध्यान नहीं दे सकती थीं।

ये भी पढ़ें :-

लता मंगेशकर का वो गाना जिसे सुनकर प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ही नहीं मोदी भी हुए थे भावुक

Related posts

शूटिंग पर लौटीं शिल्पा शेट्टी, कुंद्रा की गिरफ्तारी के तीन हफ़्तों बाद की वापसी

Rahul

करने गए थे ऑपरेशन कर दिया रेप, पीड़िता ने पर्ची पर लिखकर सुनाई आपबीती

sushil kumar

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय का बयान कहा, राहुल गांधी जंगल में भटके हुए मुसाफिर

Ankit Tripathi