featured खेल

WTC2021: भारत न्यूजीलैंड के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में कौन आगे

WTC2021: भारत न्यूजीलैंड के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में कौन आगे

लखनऊ: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत न्यूजीलैंड का मुकाबला शुक्रवार से शुरू होने वाला है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी चैंपियनशिप पर अपना दावा ठोकेंगे।

पिछले पांच मुकाबले में जब भिड़ीं दोनों टीमें

भारत न्यूजीलैंड के बीच हुए पिछले पांच टेस्ट मुकाबलों पर नजर डालें तो मैदान पर दोनों टीमों का दबदबा लगभग बराबर ही है। पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था, 2020 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मुकाबले हुए, जिसमें दोनों मैच न्यूजीलैंड ने जीते। इसके पहले 2016 में तीन टेस्ट हुए थे, जो भारतीय जमीन पर खेले गए थे। इनमें भारत ने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की। ऐसे में दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भयंकर घमासान देखने को मिल सकता है।

ऐसे पहुंचा भारत फाइनल में

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भारत के लिए आसान नहीं था। इसके लिए भारतीय टीम ने जमकर मेहनत की और कई टीमों को हराया। भारत इंग्लैंड के बीच सीरीज में भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया, न्यूजीलैंड से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश को 2-0 से हराया, दक्षिण अफ्रीका को भी 3-0 से हराया और वेस्टइंडीज बनाम भारत के मुकाबले में भारत ने 2-0 से सीरीज जीती। अब इतिहास बनाने में विराट सेना बस एक दिन दूर है, विराट कोहली खुद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतकर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाना चाहेंगे।

Related posts

कर्नाटक के पूर्व सीएम के बेटे ने पैदल चल रहे युवक को अपनी गाड़ी तले रौंदा

Rani Naqvi

पुलिस शहीद दिवस के मौके पर शहादतों को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

mahesh yadav

जन्मदिन विशेष: 82 साल के हुए प्रणब दा, ऐसे जताते थे पत्नी सुव्रा से प्यार

Breaking News