featured देश यूपी राज्य

लश्कर-ए-तैयबा ने दी धमकी, कहा उड़ा देंगे पश्चिमी यूपी के कई रेलवे स्टेशन

ि्ुि्ुुि्ु लश्कर-ए-तैयबा ने दी धमकी, कहा उड़ा देंगे पश्चिमी यूपी के कई रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से अंबाला रेलवे स्टेशन डायरेक्टर को पत्र भेजकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन और शाकंभरी देवी मंदिर सहित यूपी, हरियाणा के कई स्टेशन एवं मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद पत्र में उल्लिखित स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पांच माह पहले भी ऐसा ही पत्र सहारनपुर रेलवे स्टेशन अधिकारियों को भेजा गया था।

ि्ुि्ुुि्ु लश्कर-ए-तैयबा ने दी धमकी, कहा उड़ा देंगे पश्चिमी यूपी के कई रेलवे स्टेशन

धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की धमकी

मंगलवार को डाक के जरिए पहुंचे इस पत्र में प्रेषक का नाम मौलवी अंबु बुखारी, एरिया कमांडर लश्कर-ए-तैयबा, किश्तवाड़ (जम्मू कश्मीर) कराची, पाकिस्तान लिखा है। रेलवे और नागरिक प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। इसमें 20 अक्टूबर को सहारनपुर, अंबाला छावनी, जगाधरी, रोहतक, रेवाड़ी, पानीपत, कुरुक्षेत्र, सिरसा, जाखल तथा हिसार के रेलवे स्टेशनों पर बम धमाकों की बात लिखी है। हरियाणा और यूपी के मिलिट्री कैंपों, रेलवे पुलों को भी निशाना बनाने और 10 नवंबर को धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की धमकी है। जिनमें कुरुक्षेत्र के प्रमुख मंदिर, यमुनानगर, करनाल के मंदिरों के साथ ही सहारनपुर के शाकंभरी देवी मंदिर का जिक्र किया गया है।

हरियाणा और यूपी को खून से रंग देंगे

रेलवे अधिकारी को मिले पत्र में लिखा है कि इस बार हरियाणा और यूपी को खून से रंग देंगे। यह भी लिखा है कि हिंदू और सिखों के सताए मुसलमान भाइयों के जुल्म का बदला लेंगे। हमारे जेहादियों की कसम हम बहुत जल्द यानी 20 अक्तूबर को ही स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे।

Related posts

शिक्षा को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का खुलासा

piyush shukla

जाने राम नवमी को क्या करें और क्या नहीं, नौ दिन तक क्यों मनाया जाता है पर्व

Rahul srivastava

उरी और नौगाम में हुई घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर और सेना का 1 जवान शहीद

piyush shukla