उत्तराखंड

गंगोत्री में हुआ भूस्खलन, मलबे से पुजारी को सही सलामत निकाला गया

gangotri गंगोत्री में हुआ भूस्खलन, मलबे से पुजारी को सही सलामत निकाला गया

देहरादून। गंगोत्री राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हुए भूस्खलन के दौरान मलबे में दबने वाले गंगनानी गर्मकुंड मंदिर के पुजारी को बचा लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि मलबे में दबे पुजारी को बचा लिया गया है। भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से 65 से अधिक लोग फंसे हुए हैं।

gangotri

एक अन्य घटना में रूड़की के निकट कलियर इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पौड़ी में इसी तरह की घटना में 12 से अधिक लोग झुलस गए। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के अधिकांश भाग में सोमवार की शाम से भारी वर्षा हो रही है, जिससे कुछ कच्चे घर ढह गए हैं और गंगोत्री राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ। मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य में मंगलवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान जताया है।

Related posts

हरिद्वार कुंभ मेले में एसओपी अनिवार्य, बिना ई-पास नहीं मिलेगी एंट्री

Sachin Mishra

नैनीताल जनपद के प्राथमिक शिक्षक भी अब हो सकेंगे स्थाई, निकल गया है समाधान

Hemant Jaiman

हेमकुंड साहिब के कपाट आज खुलेंगे, पंच प्यारों को देखने पहुंचे हजारों लोग

bharatkhabar