Breaking News featured बिहार राज्य

लालू का ऐलान, तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगे साल 2020 का बिहार चुनाव

lalu yadav लालू का ऐलान, तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगे साल 2020 का बिहार चुनाव

पटना। साल 2015 के बिहार चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आरजेडी ने साल 2020 में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। चुनाव को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू-प्रसाद यादव ने ऐलान है किया कि पार्टी साल 2020 के विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी में वो सारे गुण है जोकि एक अच्छे लीड़र में होने चाहिए। लालू के इस बयान से ये साफ तय है कि अगर अगले चुनावों में आरजेडी सत्ता में आती है तो तेजस्वी यादव को बिहार का अगला सीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता। लालू ने कहा कि पार्टी बड़ी होती है और लोग अपना मत वयक्त करते हैं।  रामचंद्र पूर्वे बोले हैं कि तो कोई दूसरा उम्मीदवार थोड़े ही खड़ा होने के लिए आ रहा है कि हमको बना दीजिए। अभी चुनाव दूर है। सब कोई मिल बैठकर तय करेंगे।

lalu yadav लालू का ऐलान, तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगे साल 2020 का बिहार चुनाव

आरजेडी प्रमुख ने तेजस्वी को लेकर कहा कि मैं उसे सीएम इसलिए घोषित नहीं कर रहा हूं कि वो मेरा बेटा है, बल्कि इसलिए बना रहा हूं, क्योंकि तेजस्वी हम लोगों से काफी आगे है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी की भाषा और परफॉरमेंस को याद रखती है। उन्होंने कहा कि आज यूथ का जमाना है। टिकट से लेकर सभी जगहों पर यूथ को आगे लाना होगा ताकि ये लोग उत्साहित होकर पार्टी के लिए काम करेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले राज्य परिषद् की बैठक में बिहार राजद के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा था कि तेजस्वी के नेतृत्व में ही आरजेडी अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगा। पूर्वे के इस बयान पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि सीएम उम्मीदवार का फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ही करेंगे।लालू यादव ने कुछ दिनों पहले जागरण से विशेष बातचीत में कहा था कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को चाहती है और उसे पसंद करती है। वैसे दोनों बेटे होनहार हैं, लेकिन ये जनता पर निर्भर करता है कि वो किसे पसंद करती है?

 

 

Related posts

दिल्ली के एम्स से महंगा हुआ ऋषिकेश एम्स में इलाज कराना

piyush shukla

चारधाम यात्रा मार्ग पर बनाया जाए चार्जिग स्टेशन -CM धामी, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से किया अनुरोध

Rahul

संविधान सभा से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य और जानकारी

mahesh yadav