Breaking News featured बिहार राज्य

लालू को दी जाने वाली जेड प्लस सुरक्षा में कमी, वापस बुलाए गए 14 जवान

lalu 3 लालू को दी जाने वाली जेड प्लस सुरक्षा में कमी, वापस बुलाए गए 14 जवान

पटना। चारा घोटाला मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की जेड प्लस सुरक्षा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वापस ले लिया है। बुधवार को उनकी सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआरपीएफ के 14 सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया गया है। वहीं अब लालू के पटना स्थित सरकारी आवास पर  सीआरपीएफ के 10 जवानों का एक दस्ता सिर्फ हाउस गार्ड के रूप में तैनात किया गया है।  गौरतलब है कि लालू के जेल जाने से पहले से ही केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती की थी क्योंकि लालू को पहले से ही सुरक्षा उपलब्ध थी।

lalu 3 लालू को दी जाने वाली जेड प्लस सुरक्षा में कमी, वापस बुलाए गए 14 जवान

सुरक्षा की श्रेणी कम किए जाने के साथ ही एनएसजी के अधिकारी व जवान वापस हो गए थे। इसके बाद उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत सीआरपीएफ के कुल 24 जवान व अधिकारी उपलब्ध कराए गए थे। लेकिन बुधवार को इन 24 सुरक्षाकर्मियों में से 14 को सीआरपीएफ ने वापस बुला लिया है। 14 जवानों का यह दस्ता जो हमेशा उनके कारकेड के साथ रहता था। अब उनके पटना स्थित सरकारी आवास की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के दस जवानों का एक दस्ता हाउस गार्ड के रुप में मौजूद है।

Related posts

संत बनना चाहते थे नरेंद्र मोदी,स्वामी माधवानंद की नसीहत से यूं बदली जिंदगी….

mahesh yadav

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सीएम के इस फैसले को किया रद्द

Hemant Jaiman

पायलट अभिनंदन वर्थमान के भारत लौटने के दौरान, अमूल कार्टून में स्वागत करता है

bharatkhabar