शख्सियत featured

बर्थडे स्पेशल- लालू यादव के बर्थडे केक ने दूर की दो भाईयों के बीच की कड़वाहट

Untitled 157 बर्थडे स्पेशल- लालू यादव के बर्थडे केक ने दूर की दो भाईयों के बीच की कड़वाहट

नई दिल्ली।  लालू प्रसाद यादव अपना 71वां जन्मदिन आज (11जून) सेलिब्रेट कर रहे हैं। लालू के जन्मदिन पर उनके आवास पर बधाई देने का तांता लगा रहा। आपको बता दें कि खराब सेहत की वजह से उनकी पत्नी राबड़ी देवी सुबह से ही उनके साथ बैठी नजर आईं। पति के लिए सत्ता संभाल चुकी राबड़ी ऑफिशियल पेपर्स पर खुद को बिजनेसवुमन बताती हैं।

 

12 40 बर्थडे स्पेशल- लालू यादव के बर्थडे केक ने दूर की दो भाईयों के बीच की कड़वाहट

 

 

लालू और रावड़ी की शादी

लालू यादव की अगरह नीति जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी राबड़ी से हुई थी उस समय रावड़ी 14 साल की थी और लालू की उम्र उस समय 25साल की थी। ये शादी अरेंज्ड थी, लेकिन लालू की शादी में फिर भी काफी हंगामा हुआ था। दरअसल लालू साधारण बैकग्राउंड से थे, वहीं राबड़ी देवी गोपालगंज के गांव के मुखिया शिव प्रसाद चौधरी की बेटी थीं। उनके परिवार में यही बात होती रहती थी कि एक गरीब के साथ शादी करने से राबड़ी देवी को जिंदगीभर संघर्ष करना पड़ेगा।

 

लालू प्रसाद यादव के 71वें जन्मदिन के मौके पर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप अपने भाई और बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव के साथ एक मंच पर दिखे। मां राबड़ी देवी और आरजेडी नेताओं के साथ दोनों ने जन्मदिन मनाया और केक काटा। एकदूसरे को केक खिलाकर दोनों ने इस बात का खंडन किया कि उनमें मनमुटाव है।

 

‘हम दोनों एक साथ हैं और हमेशा रहेंगे

लालू यादव के जन्मदिन के पर तेजस्वी ने कहा, ‘हमने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। अगले कुछ दिनों में उनका एक मेजर ऑपरेशन होने वाला है और हम उसे लेकर चिंतित है।’ तेजप्रताप को लेकर उन्होंने कहा, ‘हम दोनों एक साथ हैं और हमेशा रहेंगे। हमारे विरोधी बेवजह ऐसी बातें फैला रहे हैं कि हमारे बीच दरार है जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

 

Related posts

दिल्ली हिंसा से पहले सामने आए वीडियो पर बोले कपिल मिश्रा लोग कानून का समर्थन कर रहे हैं

Rani Naqvi

मशहूर कॉमेडियन के घर में फिर सुनाई देगी नन्हें बच्चे की हंसी, तैयारियों में जुटा पूरा परिवार

Trinath Mishra

सीएम योगी ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि, कहा लखनऊ के बारे में हमें बहुत कुछ बताया

Shailendra Singh