featured बिहार

CBI छापे पर बोले लालू, ‘मैंने कुछ गलत नहीं किया है’

WhatsApp Image 2017 07 07 at 12.46.04 PM CBI छापे पर बोले लालू, 'मैंने कुछ गलत नहीं किया है'

बिहार में लालू यादव की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन कोई ना कोई नया वाक्या लालू प्रसाद यादव से जुड़ा हुआ सामने आ रहा है। जिससे लालू प्रसाद यादव को आए दिन विवादों के कटघरे में खड़ा होना पड़ रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से लालू से जुड़ा हुआ एक बहुत ही बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई टीम पहुंची है। सीबीआई टीम की तलाशी जारी है। सीबीआई की टीम इसके अलावा आईआरसीटीसी के पूर्व एमडी के घर की भी तलाशी ले रही है। शुक्रवार को बेनामी संपत्ति मामले में घिरे लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार का एक नया मामला दर्ज किया है।

WhatsApp Image 2017 07 07 at 12.46.04 PM CBI छापे पर बोले लालू, 'मैंने कुछ गलत नहीं किया है'

वही लालू यादव इस मामले में कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने कोर्ट से निकलते वक्त अपनी सफाई भी पेश की है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने इसे एक राजनीतिक साजिश है। उनका कहना है कि सीबीआई की छापेमारी राजनीतिक साजिश है। जिसके तहत उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि यह सब कुछ एनडीए के राज में हो रहा है। उन्होंने कहा कि सब कुछ नियमों के तहत किया गया है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि वह सरेंडर कर दें। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि सीबीआई ने उनके आवास पर छापेमारी क्यों की है। बीजेपी पर कड़ा वार करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग बीजेपी को तोड़कर रख देंगे। वही लालू ने इस सब को एक राजनीतिक साजिश करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें सीबीआई की दोष नहीं है दोष सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह का है।

सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव पर आरोप दर्ज किया है कि रेल मंत्री रहने के दौरान उन्होंने एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया है। सीबीआई ने उनकी पत्नी और बेटे समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है। सीबीआई की टीम 12 ठिकानों पर अपनी छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार यह मामला साल 2006 का है। इस वक्त में लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री के पद पर तैनात थे। उन पर आरोप लगाया गया है कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहने के दौरान एक निजी कंपनी का काफी फायदा पहुंचाया है। जानकारी है कि शु्क्रवार को सीबीआई रखरखाव, विकास  तथा कामकाज के लिए टेंडर देने के मामले में लालू के 12 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है।

Related posts

फिर लखनऊ पहुंचेगा पुलिस अभ्यर्थियों का जमावड़ा, जानें किस दिन होगा प्रदर्शन

Shailendra Singh

मीरा कुमार हैं कोविंद से बेहतर, उम्मीद थी आडवानी या जोशी को NDA बनाएगी प्रत्याशी: पवार

piyush shukla

करगिल-उत्तरकाशी में फटा बादल , दिल्ली में फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर, यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड

Rahul