Breaking News featured देश बिहार

नीतीश पर लालू का पलटवार, कहा नीतीश कुमार हैं ढोंगी

lalu on nitish today नीतीश पर लालू का पलटवार, कहा नीतीश कुमार हैं ढोंगी

नई दिल्ली। 24 घंटों में बिहार की राजनीति बदलने के बाद अब नेताओं के बीच एक दूसरे पर वार करने का सिलसिला शुरू हो गया है। नीतीश के अचानक इस्तीफा देने से कांग्रेस और लालू को जोरदार झटका लगा है। जिसके बाद राहुल और लालू नीतीश कुमार पर जमकर हमला कर रहे हैं। जहां एक तरफ राहुल ने नीतीश को धोखेबाज बताया राहुल ने कहा कि नीतीश ने धोखा दिया है। हालांकि राहुल ने ये भी कहा कि उनको नीतीश के इस कदम के बारे में पहले से पता था। बात सिर्फ राहुल पर ही नहीं रूकी लालू ने भी नीतीश को लेकर काफी कुछ कहा लालू ने भी नीतीश पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

lalu on nitish today नीतीश पर लालू का पलटवार, कहा नीतीश कुमार हैं ढोंगी

बता दें कि नीतीश के इस्तीफे के बाद लालू ने नीतीश पर पलटवार कर कहा कि हम बिहार में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहते हैं। नीतीश के इस्तीफे के बाद भी लालू गठबंधन नहीं तोड़ना चाहते थे उन्होंने इस्तीफे के बाद भी गठबंधन को बचाने की कोशिश की और नीतीश को गठबंधन बचाने का फार्मूला बताते हुए कहा कि पार्टी में न आप रहे और न ही तेजस्वी किसी तीसरे को चुन लिया जाए।

साथ ही लालू ने कहा था कि कांग्रेस और जेडीयू के साथ राजद हमेशा खड़ी है। इसलिए नीतीश को बीजेपी की गोद मे बैठकर राजनीति खेलने की जरूरत नहीं है। लिहाजा वो बीजेपी की गोद में बैठ कर राजनीति न खेलें। साथ ही लालू ने नीतीश पर वार करते हुए कहा था कि हम जानते हैं नीतीश ने बीजेपी का दामन क्यों थामा है। नीतीश ने मर्डर केस से बचने के लिए बीजेपी की ओर रूख कर लिया है। क्योंकि नीतीश को पता है कि उनको मर्डर केस के लिए उम्रकैद या फांसी की सजा होगी। लालू ने कहा था कि नीतीश खुद को साफ न समझे उन पर भी भ्रष्टाचार से लेकर हत्याचार तक के गंभीर आरोप लगे हैं।

साथ ही लालू ने नीतीश पर वार करते हुए कहा था कि अब तक सिर्फ लोग हमसे डरते थे लेकिन अब हमारे बेटे से भी डरने लगे हैं। हमें पता था कि नीतीश और मोदी की सेटिंग पहले से थी तो गठबंधन टूटना तो तय था। नीतीश ने बेवजह तेजस्वी के इस्तीफे का विवाद खड़ा किया। नीतीश किस लिए तेजस्वी यादव से सफाई मांग रहे थे जबकि उन पर खुद 1991 में हत्या का आरोप है। लालू ने कहा था कि हमने महागठबंधन नहीं तोड़ा है मुख्यमंत्री खुद छोड़कर गए हैं।

बता दें कि गुरूवार को अपनी पेशी के बाद लालू मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने नीतीश के इस्तीफे को लेकर अपना बयान दिया लालू ने कहा कि

  • नीतीश पर लालू का पलटवार, कहा नीतीश कुमार हैं ढोंगी
  • मोदी ने अच्छे दिनों का रचा ढोंग
  • मोदी ने निकाला था नीतीश के DNA में दोष
  • देश की जनता को बनाया गया बेवाकूफ
  • नीतीश कुमार अवसरवादी नेता निकले
  • नीतीश ने कहा था मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन मोदी से हाथ नहीं मिलाऊंगा
  • नीतीश नकली इमेज बनाकर करते हैं प्रचार
  • नीतीश ने भी मोदी के साथ मिल कर रचा था ढोंग
  • नीतीश ने दारू के नाम पर ढोंग रचा
  • नीतीश ने शराबबंदी के नाम पर ढोंग रचा
  • बिहार में लगातार होती रही होम डिलीवरी
  • तेजस्वी ने कौन सा घपला किया: लालू
  • मोदी -शाह को था मुझ पर गुस्सा: लालू
  • सांप्रदायिकता के खिलाफ प्रचार था ढोंग: लालू
  • नीतीश कुमार ने मेरे साथ छल किया है
  • नीतीश कुमार ने मुझपर सुशील मोदी के साथ मिलकर सीबीआई केस दर्ज कराया
  • अमित शाह से पहले मिल चुके थे नीतीश
  • जो दोस्त होता है वो मुश्किल में काम आता है
  • सुशील मोदी को चेहरा बनाकर नीतीश ने छल किया
  • भारतीय मीडिया विपक्ष से ही लड़ रहा है
  • मुझे सत्ता का लालच नहीं है
  • नीतीश ने मुझे कभी फोन भी नहीं किया
  • लालच होता तो नीतीश को सीएम नहीं बनाता
  • नीतीश ने कहा था कभी तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा
  • नीतीश कुमार कुर्सी के लालची है
  • सीबीआई को हम जवाब देंगे: लालू
  • सब कुछ पहले से सैट था
  • अपना कुर्ता साफ करने के लिए नीतीश ने रचा ढोंग
  • हमारे गठबंधन को बीजेपी के खिलाफ वोट मिला था
  • -गवर्नर को बुलाकर रची गई पूरी साजिश
  • नीतीश ने कहा था कि कफन में झोला नहीं होता
  • नीतीश कुमार को नेता चुनना चाहिए था
  • नीतीश कुमार के कफन में जेब नहीं झोला है
  • बैठक बुलाकर होना चाहिए था नेता का चुनाव
  • विधायकों को रात भर बंद करके रखा गया
  • इस मामले में हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
  • सोच समझकर करना चाहिए था फैसला
  • बड़ी पार्टी होने के बाद भी बुलावा क्यों नहीं दिया
  • नीतीश पर मर्डर का केस है, एफआईआर दर्ज है
  • हत्या का मुजरिम है नीतीश
  • नीतीश पर लगी हैं मर्डर की कई धाराएं
  • नीतीश ने सीताराम सिंह की हत्या की
  • 16 नवंबर 1991 में सातीराम की हत्या हुई
  • बेदाग बाबू भ्रष्टाचार से बड़ा है हत्याचार
  • नीतीश के खिलाफ एफआईआर के कागज है मौजूद
  • हमें हमले का मौका नहीं करना चाहिए था
  • नीतीश ने कबूल किया था कि हां हमारे ऊपर मुकद्दमा है
  • तेजस्वी तो एक बहाना था, नीतीश को बीजेपी की गोद में जाना था
  • अच्छा हुआ नीतीश चला गया, एक बूरा नेता चला गया
  • नकली नीतीश चला गया
  • नीतीश के डीएनए का मोदी ने भूजिया बना लिया
  • नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया
  • नीतीश की स्थिति अंतिम हो गई है

 

 

Related posts

ठंड में डिहाइड्रेशन की कमी से बचने के लिए खास उपाय

piyush shukla

‘संजू’ में रणबीर के किरदार को लेकर सलमान ने दिया बड़ा बयान, कहा ये रोल किसी…

mohini kushwaha

अस्पताल ने स्ट्रेचर देने से किया मना, पति को खींच कर अस्पताल लाई महिला

Rahul srivastava