featured Breaking News देश बिहार राज्य

भले ही फांसी पर चढ़ना पड़े, सरकार को हटाकर ही दम लूंगा- लालू यादव

lalu and modi भले ही फांसी पर चढ़ना पड़े, सरकार को हटाकर ही दम लूंगा- लालू यादव

नई दिल्ली। गुरुवार को आईआरसीटीसी मामले में सीबीआई दफ्तर पर लालू यादव से आठ घंटे तक पूछताछ चली है। चारा घोटाला मामले के बाद यह पहला मौका था जब आरजेडी सुप्रीमो सीबीआई के सामने पेश हुए हैं। लेकिन अपने पेशी के बाद लालू यादव केंद्र सरकार पर हमला करना नहीं भूले। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र पर तीखा प्रहार किया।

lalu and modi भले ही फांसी पर चढ़ना पड़े, सरकार को हटाकर ही दम लूंगा- लालू यादव
lalu attack on central government

लालू ने कहा कि राजनीतिक साजिश के चलते उन्हें और उनके परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा है। लालू ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं हटते हैं और सरकार को हटाने के लिए उन्हे फांसी पर भी चढ़ जाने पड़े तब भी वह अपने पैरों को पीछे नहीं हटाएंगे। हालांकि उन्हें यह बात नहीं पता थी कि इस मामले में सीबीआई उनसे 8 घंटों की पूछताछ करेगी। लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि लालू द्वारा दिए जवाबों से सीबीआई संतुष्ट नहीं हुई है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीबीआई ने जब लालू यादव से पूछताछ शुरू की तो उन्होंने उचित जवाब नहीं दिए और गोलमोत जवाबों से वह वक्त बर्बाद करते रहे। ऐसे में कहा जा रहा है कि लालू यादव सीबीआई की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनपर कई घोटाले में मिलीभगत होने की आशंका अब और भी ज्यादा बढ़ गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि लालू यादव ने कई सावालों में अनभज्ञता की बात कही है। लेकिन देखने वाली बात यह है कि लालू सीबीआई पेशी के बाद भी केंद्र सरकार पर हमला करना नहीं भूले हैं। वही दूसरी तरफ लालू के बेटे तेजस्वी से शुक्रवार को पूछताछ होने वाली है।

Related posts

समन्वय के साथ काम करने आना चाहिए: जय राम ठाकुर

Trinath Mishra

लखनऊः हैंडमेंड और कार्टून वाली राखियों ने सजाई बाजार, इन राखियों की ज्यादा है डिमांड

Shailendra Singh

दलित महापुरुषों के लिए भाजपा ने सबसे ज्यादा काम किए : अमित शाह

bharatkhabar