बिहार

विपक्षी एकजुटता के लिए लालू ने मायावती से की बात

lalu विपक्षी एकजुटता के लिए लालू ने मायावती से की बात

पटना। इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बसपा अध्यक्ष मायावती के मुलाकात की है। लालू ने भाजपा के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष बनाने के अपने महाअभियान के तहत मायावती से धर्मनिर्पेक्ष ताकतों को मजबूत करने के लिए एकजुट होने के लिए अनुरोध किया है।

lalu विपक्षी एकजुटता के लिए लालू ने मायावती से की बात

राजद के करीबी सूत्रों के अनुसार बुधवार को मायावती को महाअभियान का हिस्सा बनाने के लिए लालू यादव उन्हें बिहार से राज्यसभा भी भेज सकते हैं। सूत्रों के अनुसार यूपी में बसपा और सपा को साथ लिए बिना विपक्षी एकता संभव नहीं हो सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि लालू यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममला बनर्जी से भी बात की है और लालू यादव ने ममता बनर्जी को 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाली महारैली में शामिल होने का न्यौता भी दिया है। जिसके बाद ममता बनर्जी ने लालू यादव का न्यौता स्वीकार कर पटना आने का आश्वासन दिया है।

Related posts

हबस पूरी न कर पाया तो फेंक दिया तेजाब, युवती झुलसी, भागलपुर की है घटना

bharatkhabar

सोलर चरखे से बिहार में 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार : गिरिराज

Anuradha Singh

सत्याग्रह आंदोलन को 100 वर्ष पूरे, पीएम करेंगे ”सत्याग्रह से स्वाच्छाग्रह” का शुभारंभ

lucknow bureua