featured देश

एयरपोर्ट पर सवा 3 घंटे तक बैठे रहे लालू प्रसाद यादव

fjhn एयरपोर्ट पर सवा 3 घंटे तक बैठे रहे लालू प्रसाद यादव

पटना में इंडिगो विमान हादसा होने के बाद इसका असर रांची में भी दिखाई दिया। हादसा होने के कारण रांची पटना इंडिगो विमान पर भी असर पड़ा। शुक्रवार की शाम को रांची पटना विमान को करीब तीन घंटे से ज्यादा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रोका गया। लेकिन इससे पहले सभी यात्रियों की बोर्डिंग कर दी गई और उन्हें रवाना कर दिया गया। लेकिन जैसे ही इस हादसे की खबर आई तो इसे रनवे पर ही सुरक्षा कारणों के मद्देनजर रोक दिया गया। वही इस विमान में राजद सुप्रीमों लालू यादव मौजूद थे। वही राजद सुप्रीमों लालू यादव के साथ साथ इस फ्लाइट में अन्नापूर्णा देवी व भोला यादव समेत 147 यात्री यवार थे।

fjhn एयरपोर्ट पर सवा 3 घंटे तक बैठे रहे लालू प्रसाद यादव

आपको बता दें कि पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा टला गया। यहां दिल्‍ली जाने वाली इंडिगो विमान में 174 यात्री सवार थे लेकिन टेक-ऑफ के दौरान के इंजन में अचानक से आग लग गई। लेकिन पायलट की सूझबूझ से एक कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वही इस हादसे के मद्देनजर पटना आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि विमान के इंजन में अचानक कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिस कारण विमान के इंजन में आग लग गई।

वही घंटों के इंतजार के बाद रांची पटना इंडिगो विमान को 9.10 बजे पटना के लिए भेजा गया। आपको बता दें कि पायलट की पटना एयरपोर्ट पर सूछबूछ के कारण यहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पायलट ने हादसे के वक्त आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। जिससे टायर रनवे पर फट गया। इस कारण पूरे रन वे पर धुंआ फेल गया। इसके बाद टेक-ऑफ के दौरान पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। दुर्घटना के दौरान पायलट ने विमान पर नियंत्रण बनाए रखा, अन्‍यथा यात्रियों की जान जा सकती थी। इंडिगो प्रबंधन के अनुसार दुर्घटनाग्रस्‍त फ्लाइट नंबर 6ई 415 के विमान में आग लगने की पुष्टी में कहा गया कि विमान का टायर नहीं फटा था। वही दुर्घटना के बाद यात्रियों को आपातकालीन गेट से बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार विमान की मरम्‍मत के बाद ही अगली फ्लाइट टेक-ऑफ या लैंड करेगी। दुर्घटना के बाद पटना आ रही सभी फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। इस क्रम में रांची से पटना आ रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की फ्लाइट को भी वापस रांची भेज दिया गया।

Related posts

यूपी मिशन 2022: अयोध्या दौरे पर आज पहुंचेंगे नितिन गडकरी, चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का करेंगे शिलान्यास

Neetu Rajbhar

बिहार के सीएम नितीश कुमार और 15 लोगो के खिलाफ केस दर्ज, पंचायत चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी

Aman Sharma

परेश रावल को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

Saurabh