Breaking News featured बिहार राज्य

लालू ने दिया सुशील को आश्वासन, धूम-धाम से कीजीए अपने बेटे का विवाह तेजप्रताप नहीं करेगा हंगामा

lalu 3 लालू ने दिया सुशील को आश्वासन, धूम-धाम से कीजीए अपने बेटे का विवाह तेजप्रताप नहीं करेगा हंगामा

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे की शादी में हंगामा खड़ा करने की बात कहने वाले लालू पुत्र तेजप्रताप यादव के इस बयान को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। लालू यादव ने तेजप्रताप के बयान को लेकर सुशील मोदी को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि आप निश्चित होकर अपने बेटे की शादी करें उनका बेटा तेजू शादी में कोई हंगामा नहीं करेगा। लालू ने रांची में चारा घोटाला मामले में गवाही देकर लौटते समय पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सुशील को ये आशवासन दिया। लालू ने कहा कि मेरा लड़का किसी को मारने पीटने नहीं जाएगा और न ही हम मारने पीटने की राजनीति करते हैं इसलिए सुशील मोदी निश्चित होकर अपने बेटे की शादी करें।lalu 3 लालू ने दिया सुशील को आश्वासन, धूम-धाम से कीजीए अपने बेटे का विवाह तेजप्रताप नहीं करेगा हंगामा

आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने कहा था कि वो सुशील मोदी के बेटे की शादी में हंगामा खड़ा कर देंगे और सुशील को उनके घर में घुसकर मारेंगे। वहीं दूसरी तरफ आरजेडी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के पहले ही उम्मीदवार बनाए जा चुके तेजस्वी यादव कि अपने भाई के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आरजेडी के कई नेता इस बात की आशंका जता चुके है कि राज्य में पार्टी की छवी धूमिल हुई है। हालांकि, उनका ये भी कहना हैं कि तेजप्रताप यादव के बयान को ज्‍यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का कहना है कि तेजप्रताप यादव के बयान से साफ है कि फिलहाल वो मानसिक अवसाद के दौर से गुजर रहे हैं। कभी जलेबी छन्ने वाले तो कभी कृष्णा बनने वाले तेजप्रताप की हरकत इस बात का साफ संकेत देते हैं कि वो डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे हैं। वहीं जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना था कि तेजप्रताप हिम्मत जुटाकर मोदीजी के घर पर आ जाए तो उन्हें मालूम चल जाएगा कि बिहार में कानून का राज हैं या नहीं।

Related posts

LIVE: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस के सभी आरोपी बरी, जज ने कहा “सबूतों के आभाव मे ,मैं असहाय हूं”

mahesh yadav

दोषी की पुनर्विचार याचिका खारिज होने पर निर्भया की मां हुई खुश

Trinath Mishra

जेएनयू सुसाइड : एससी व एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

kumari ashu