Breaking News featured देश राज्य

लाल कृष्ण आडवाणी का जन्मदिवस आज, पीएम ने दी शुभकामनाएं

Lal krishna Advani

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिवस है. आज आडवाणी 93 साल के हो गए हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के सातवें उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू सिंधी परिवार में हुआ था. लाल कृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं. इससे पहले वह 1998 से 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में गृहमंत्री रह चुके हैं.

वो उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी थी. 10वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता की भूमिका बखूबी निभाई है. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जरिए अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 2015 में उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

pm tweet
पीएम ने दी लाल कृष्णा आडवानी को शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. वो पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं. मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.

Related posts

पीएम मोदी के खिलाफ इमाम ने जारी किया फतवा

Rahul srivastava

गोवा विधानसभा का सत्र आज से शुरू, पर्रिकर करेंगे संबोधित

Rahul srivastava

बंगाल की शेरनी है ममता: संजय राउत, बंगाल में चुनाव न लड़ने का शिवसेना ने लिया फ़ैसला

Aman Sharma