featured Breaking News देश

26/11 हमला: आतंकी लखवी पर पाकिस्तान में चलेगा केस

Lakhvi 26/11 हमला: आतंकी लखवी पर पाकिस्तान में चलेगा केस

नई दिल्ली। मुंबई 26/11 आतंकी हमले में 166 भारतीयों की जान लेने वाले आतंकी और लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ अब पाकिस्तान की अदालत में मुंबई हमले के लिए उकसाने का केस चलेगा। खबर के मुताबिक वहां की आतंकवाद निरोधी अदालत ने यह फैसला लिया और अगली सुनवाई 25 मई को होगी। लखवी के अलावा 6 और आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा चलाया जाएगा।

Lakhvi

लखवी पर हमलावर आतंकियों को उकसाने का आरोप है, जिसका सबूत भारत कई बार पाकिस्तान को सौंप चुका है। गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में 166 लोगों की जानें चली गई थी, जबकि भारतीय सुरक्षाबलों ने एक मात्र जिंदा आतंकी अजमल कसाब को पकड़ा था।

आतंकी कसाब ने दिए अपने बयान में आतंक के मास्टमाइंड लखवी का नाम लिया था। कसाब ने कहा था कि लखवी ने उसे हमले के लिए उकसाया था। जिसके बाद से ही भारत लगातार लखवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। पाकिस्तान कोर्ट में अब इस मामले को लेकर 25 मई को सुनवाई होगी

Related posts

काबूल में हुआ एक और हमला, एयर पोर्ट गेट पर सुनाई दी फायरिंग, दहशत में लोग

Rani Naqvi

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री बोले- टेरर फंडिंग मामले में गिलानी से होगी पूछताछ

Pradeep sharma

चावड़ी बाजार मंदिर में तोड़फोड़ मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

bharatkhabar