featured यूपी

अब लखनऊ को अनलॉक कर दीजिए सरकार, वरना मुश्किल में आ जायेगा हमारा कारोबार

dm अब लखनऊ को अनलॉक कर दीजिए सरकार, वरना मुश्किल में आ जायेगा हमारा कारोबार

लखनऊ। लखनऊ व्यापार मण्डल की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर व्यापार को भी अनलॉक किये जाने की मांग की गयी है। मुख्यमंत्री के नाम लिखे गये पत्र को व्यापारियों ने डीएम को सौंपा है।

लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य में लगभग 1 माह से लॉक डाउन की लगा हुआ है, मौजूदा समय में राजधानी समेत प्रदेश की स्थित पहले के मुकाबले काफी सुधर गई है कोविड-19 के रोगी भी कम हुए हैं प्रदेश में रिकवरी दर भी काफी बढ़ गयी है। ऐसे में अब व्यापार को भी अनलॉक किये जाने की जरूरत है।

इसके अलावा लखनऊ व्यापार मण्डल की तरफ से कोरोना काल में भारी नुकसान में चल रहे व्यापारियों तथा उनके व्यापार को लेकर भी कई मांगे की गयी हैं।

लखनऊ व्यापार मण्डल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र  ने बताया है कि वैश्विक महामारी में अभी तक यदि सबसे ज्यादा किसी का नुकसान हुआ है तो  वह व्यापारी समुदाय है, बीते साल भी लखनऊ व्यापार मंडल ने जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को मिलने वाला 10 लाख का दुर्घटना बीमा को कोरोना महामारी से  कवर करने की मांग की थी।  जो व्यापारी जीएसटी में पंजीकृत है और कोरोना महामारी में मृत्यु हुई है उनके परिवार को जीएसटी विभाग द्वारा  10 लाख का बीमा लाभ दिया जाए।dm 2 अब लखनऊ को अनलॉक कर दीजिए सरकार, वरना मुश्किल में आ जायेगा हमारा कारोबार

उन्होंने बताया कि पिछले साल करीब 70 दिन और इस साल लगभग 1 माह कारोबार बंद रहा है उसके बावजूद सरकार के तमाम विभाग जैसे बिजली, नगर निगम, जल संस्थान की तरफ से व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गयी । जिसके कारण व्यापारियों को पूरा टैक्स चुकना पड़ा।

ऐसे में व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुये मुख्यमंत्री को घोषणा करनी चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि व्यापार को अनलॉक करने के बाद प्रशासन जो भी गाइड लाइन बनायेगा,उसका सभी व्यापारी पालन करेंगे।

Related posts

श्रद्धा कपूर ने बयां किया ब्रेकअप का दर्द, कहा ‘दिल टूटता है तो दर्द होता है..’

mohini kushwaha

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी की रैली में पुलिस ने महिला का उतरवाया बुर्का

Breaking News

IMA की हुई पासिंग आउट परेड, सरहद की निगहबानी के लिए देश को मिले 341 जांबाज

pratiyush chaubey