featured धर्म

Laddu Holi: बरसाना की लड्डू होली कब? जानें इसका महत्व एवं इतिहास

Laddu Holi Laddu Holi: बरसाना की लड्डू होली कब? जानें इसका महत्व एवं इतिहास

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक फागुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाना में लड्डू होली (Laddu Holi) का आयोजन किया जाता है। और इस बार फागुन मास की अष्टमी तिथि 10 मार्च गुरुवार के दिन है। इस आधार पर इस साल 10 मार्च 2022 को बरसाना में लड्डू होली (Laddu Holi) मनाई जाएगी। हर साल की तरह बरसाना में लाडली जी मंदिर में लड्डू की होली खेली जाती है। जहां प्रेम एवं भक्ति भाव से श्रद्धालु कई टन लड्डू लुटा देते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे शुरुआत हुई बरसाना में लड्डू होली की और इसका क्या है इतिहास

कैसे शुरू हुई बरसाना में लड्डू होली?

पौराणिक हिंदू कथाओं के मुताबिक फागुन मास की अष्टमी तिथि को एकता की बरसाने से होली खेलने का निमंत्रण देकर नंद गांव आई थी और सखी का यह प्रस्ताव नंद बाबा ने स्वीकार कर लिया था स्वागत सत्कार के बाद वसति दुबारा बरसाना लौट आई। और नंद बाबा द्वारा होली खेलने के निमंत्रण को स्वीकार करने का संदेश दिया। ऐसे में होली निमंत्रण को स्वीकार करने की उपलक्ष में बरसाना में उत्सव मनाया जाता। पुरोहित का आदर सत्कार हुआ और उन्हें खाने के लिए लड्डू दिए गए।  अरे गोपियों ने उस पुरोहित को गुलाल में सराबोर करना शुरू कर दिया। पुरोहित के पास रंग और गुलाल नहीं थी तो उन्होंने गोपियों के ऊपर लड्डू ही फेंकना शुरू कर दिया इस तरह बरसाना में लड्डू होली का प्रारंभ हुआ।

लाडली जी मंदिर में खेली जाती है लड्डू की होली 

बरसाना के लाडली जी मंदिर में फागुन मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधारानी की दासी होली निमंत्रण को लेकर भगवान श्री कृष्ण के नंद गांव के नंद भवन जाएंगे। और वहां आपने साथ एक मटके में पान का बीड़ा, गुलाल, इत्र, फुलवारी और प्रसाद लेकर भी लेकर जाएंगे लाडली जी के महल से आए इस गुलाल को पूरे नंद गांव में बांटा जाएगा और नंद नगरी में राधा रानी की सखियों और राशियों का आदर सत्कार होगा इसके बाद वह वापस लाडली जी के मंदिर आ जाएंगी। और 10 मार्च को ही दोपहर बाद नंदगांव द्वारा होली निमंत्रण स्वीकार किए जाने का संदेश लेकर सखियां एक पांडा के साथ लाडली जी के मंदिर पहुंचेगी। परंपरा के मुताबिक पांडा को खाने के लिए ढेर सारे लड्डू दिए जाएंगे और वह भगवान कृष्ण और राधा रानी की भक्ति में सराबोर होकर नित्य करेंगे और कई टन लड्डू लाडली जी के मंदिर में लुटा दिए जाएंगे।

भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के इस भक्ति में क्षण को देखने के लिए देश और दुनिया के हजारों लोग लड्डू होली (Laddu Holi) में शामिल होने के लिए बरसाना पहुंचते हैं और लड्डू को प्रसाद स्वरूप पाकर स्वयं को धन्य मानते हैं लड्डू होली के अगले दिन बरसाना में लठमार होली खेली जाती है।

Related posts

सपा के कार्यकाल में यूपी का हुआ विकास : अखिलेश यादव

shipra saxena

उत्तराखंड में प्रसिद्ध तीर्थ और पर्यटन स्थलों तक पहुंचा 4G नेटवर्क

Samar Khan

दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर संग करेंगी ये फिल्म, 3 साल बाद आएंगे साथ नजर

mohini kushwaha