Breaking News featured देश

नमक की अफवाह ने लोगों की नींद उड़ाई, 400 रुपए तक बिका नमक

rumor of salt create chaos at midnight it was sold out 400 rupees नमक की अफवाह ने लोगों की नींद उड़ाई, 400 रुपए तक बिका नमक

नई दिल्ली। जहां एक ओर नोटबंदी के चलते लोग सुबह से ही कतारों में खड़े हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं वहीं अब नमक की कमी की अफवाह ने लोगों की नींद भी उड़ा दी है। दिल्ली सहित, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई, मध्य प्रदेश और गुजरात में शुक्रवार देर शाम कई जगहों पर अफरातफरी मच गई। जब ये खबर आग की तरह फैली तो खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि देश में नमक की कोई भी कमी नहीं है। साथ ही राज्य सरकारों को इससे निपटने की हिदायत दी।

rumor-of-salt-create-chaos-at-midnight-it-was-sold-out-400-rupees

नमक की अफवाह की बात करें तो दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में लोगों की भीड़ नमक की दुकान पर टूट पड़ी और जिससे जैसे बन पाया वो नमक को वैसे ले जाता बना।साधारण तौर पर नमक का एक पैकेट 17 से 20 रुपए तक आता है लेकिन इस अफवाह के चलते दुकानदारों ने भी उमरी भीड़ से मनचाहे पैसे वसूलना शुरु कर दिए। कहीं ये नमक 80 रुपए प्रति किलो, कहीं 100 रुपए प्रति किलो, कहीं 250 रुपए प्रति किलो तो कहीं इसके रेट 400 रुपए तक लगाए गए। नमक की अफवाह के फैलते ही दिल्ली में भीड़ ने तीन बसों में तोड़फोड़ की तो वहीं गुजरात और यूपी के इटावा में पुलिस ने लाठियां भी भरपाई।

जानिएं कहां से उड़ी अफवाह:-

खबर के मुताबिक देश में नमक की कमी की अफवाह वेस्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों से उड़ी। जिसमें लखनऊ, मुरादाबाद, कानपुर और इटावा में हालात काफी खराब देखे गए। यहां तक की कानपुर में पथराव किया गया तो वहीं इटावा में पुलिस ने लाठी चार्ज कर हालात को संभालने की कोशिश की।

salt-rumor

सरकार ने कहा पर्याप्त मात्रा में मौजूद है नमक:-

इस खबर के आग की तरह फैलते ही खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में नमक मौजूद तो वहीं उन्होंने इस अफवाह पर राज्य सरकारों को इस मामले से निपटने का आग्रह किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए ट्वीट किया, कुछ लोग ग़लत अफ़वाह फैला रहे हैं कि नमक और चीनी की कमी हो गयी है। ये सरासर ग़लत है। अगर कोई जमाख़ोरी करेगा तो बक्शा नहीं जाएगा।

 

इसके साथ ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करते हुए इसे एक अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा दिल्ली में नमक की कोई कमी नहीं है। फ़ूड सप्लाई आफिसर और एसडीएम की टीमें बाज़ारों में दौरे पर हैं। हर जगह नमक उपलब्ध है। अफवाहों में न आएं।

 

Related posts

पंजाब शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आज , कही कांग्रेस तो कही निर्दलीय उम्मीदवार आगे

Aman Sharma

एटाः अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़

kumari ashu

इस वजह से शिल्पा हुई सिडनी एयरपोर्ट पर नस्लीय व्यवहार का शिकार, बताया अपना दर्द

mohini kushwaha