featured यूपी

अटल बिहारी बाजपेयी व मोदी के साथ काम करना हमारा सौभाग्‍य- संतोष गंगवार

अटल बिहारी बाजपेई व मोदी के साथ काम करना हमारा सौभाग्‍य- संतोष गंगवार

लखनऊः केंद्रीय श्रममंत्री रहे संतोष गंगवार ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा सौंपने के बाद भारत खबर से खास बातचीत में कहा कि हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हमें भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले एंव दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनाया। मैंने अपने स्वास्थ्य को देखते हुए मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है।

गौरतलब है कि संतोष गंगवार ने बुधवार को ऐसे समय इस्तीफा दिया है जब शाम को ही मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। उत्‍तर प्रदेश से पांच नये मंत्री बनाये जाने के कयास लगाये जा रहे हैं। संतोष गंगवार कुशल राजनीतिज्ञ हैं। बरेली से वह आठ बार सांसदी का चुनाव जीत चुके हैं। बरेली क्षेत्र में विकास पुरूष नाम से उनकी पहचान हैा वहीं उत्‍तर प्रदेश के साथ-साथ देश की राजनीति पर भी वह पार्टी के कुर्मी चेहरे के रूप में असर डालते हैं।

संतोष गंगवार की राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ में अच्‍छी पैठ है। वह विद्यार्थी जीवन से संघ के स्‍वयंसेवक हैं। साल 1975 में लगे आपातकाल के दौरान वह जेल भी गये थे। साल 1999 में वह भाजपा के प्रदेश महासचिव भी रहे हैं।

Related posts

यूपी में ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ अभियान चलाएगी कांग्रेस, इस दिन होगा बड़ा प्रदर्शन

Shailendra Singh

मौलाना ने साधा RSS पर निशाना, हमला कराने का लगाया आरोप

Rani Naqvi

BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत, गोवा में हार्ट अटैक से गई जान

Rahul