Breaking News featured देश

कुशीनगर हादसे पर बिगड़े अलका के बोल, सीएम योगी को बताया निकम्मा-बेऔलादी

2017 7image 12 51 347486970alka lamba ll कुशीनगर हादसे पर बिगड़े अलका के बोल, सीएम योगी को बताया निकम्मा-बेऔलादी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को एक स्कूल वाहन मानव रहित रेलवे क्रॉसिंगर पर ट्रेन से टकरा गई थी, जिसमें ड्राइवर समेत 13 बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे को लेकर अब विरोधी दल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।इसी क्रम में दिल्ली के चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर आपा खोते हुए सीएम योगी को निकम्मा,नाकारा मख्यमंत्री और बेऔलाद बताया है। 2017 7image 12 51 347486970alka lamba ll कुशीनगर हादसे पर बिगड़े अलका के बोल, सीएम योगी को बताया निकम्मा-बेऔलादी

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि देश में पांच हजार क्रोसिंग हैं, जिनकी वजह से रेल की 35 फीसदी दुर्घटनाए होती है। निकम्मे सीएम का कहना है कि हादसा गाड़ी के ड्राइवर के कानों में ईयर फोन लगने के कारण हुआ। और तो और इसे कुशीनगर की जनता का गुस्सा नोटंकी लग रहा था, बेऔलादी आदमी। वहीं लांबा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की है। आपको बतां दे कि बृहस्पतिवार को कुशीनगर जिले के दुदही बाजार के पास बहपुरवा मानवरहित क्रासिंग पर सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में एक स्कूल वाहन मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण 13 बच्चों की मृत्यु हो गई। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिशनपुरा क्षेत्र में सुबह करीब पौने सात बजे सीवान-गोरखपुर रेल खण्ड पर पूर्वी झाला मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर डिवान पब्लिक स्कूल का टाटा मैजिक वाहन ट्रेन से टकरा गया । हादसे में मौके पर ही दस बच्चों एवं चालक मृत्यु हो गई जबकि दो बच्चों ने बाद में दम तोड़ दिया।

Related posts

बेंगलुरू में दिनदहाड़े आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

Anuradha Singh

AMU में आतंकी मन्नान वानी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,तीन छात्रों को किया गया निलंबित

rituraj

भाजपा ने बागियों पर चलाई निष्कासन की तलवार, 11 लोगों को किया निलंबित

Aditya Mishra