Breaking News यूपी राज्य

उप्रः अवैध शराब के खिलाफ अभियान में कुर्रा पुलिस ने पकड़ी 10 लाख की शराब

fatehpuri up उप्रः अवैध शराब के खिलाफ अभियान में कुर्रा पुलिस ने पकड़ी 10 लाख की शराब

उत्तर प्रदेशः मैनपुरी जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा रहा है। अभियान जिसमें मैनपुरी जनपद के थाना कुर्रा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

 

उप्रः अवैध शराब के खिलाफ अभियान में कुर्रा पुलिस ने पकड़ी 10 लाख की शराब
उप्रः अवैध शराब के खिलाफ अभियान में कुर्रा पुलिस ने पकड़ी 10 लाख की शराब

इसे भी पढ़े-अवैध शराब की 473 पेटियों सहित एक गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को अवैध शराब सप्लाई होने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही जब पुलिस द्वारा दबिश दी गयी तो आरोपीओं ने फारिंग कर दी,

काफी प्रयास के बाद पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया बाकी आरोपी भाग निकले।

इसे भी पढेःउत्तर प्रदेशःविकास से कोसों दूर है फतेहपुर जिले का ये गांव !

दबिश के बाद पुलिस ने एक चोरी का ट्रक व 450 पेटी गैर प्रान्त की शराब बरामद की

जिसकी कीमत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 लाख रुपये बताई गयी है।

बता दें कि कुर्रा पुलिस द्वारा अच्छा काम किये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने

5000 हजार का कुर्रा पुलिस को इनाम भी दिया।

साकिब अनवर

Related posts

राहुल ने उठाया रेवाड़ी गैंगरेप मामले में पीएम की चुप्पी पर सवाल

Rani Naqvi

जयललिता के उत्तराधिकारी बनेंगे पन्नीरसेल्वम, विधायकों की बैठक

Rahul srivastava

युवा अधिवक्ता एसोसिएशन करेगा प्रधानमंत्री की रैली का विरोध, तैयारी पूरी

bharatkhabar