featured देश भारत खबर विशेष राज्य

कुंभ मेला 2019: जानिए मौनी अमावस्या के दूसरे शाही स्नान में कितने श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी

kumbh mela कुंभ मेला 2019: जानिए मौनी अमावस्या के दूसरे शाही स्नान में कितने श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी

प्रयागराज। मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2019) पर सोमवार को दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां कुम्भ मेले (Kumbh Mela 2019) में गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। आईसीसीसी के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रविवार शाम छह बजे तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था और रविवार रात्रि 12 बजे से सोमवार सुबह सात तक एक करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि सोमवती अमावस्या होने की वजह से स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात से ही मेला क्षेत्र में डटे हुए हैं।

kumbh mela कुंभ मेला 2019: जानिए मौनी अमावस्या के दूसरे शाही स्नान में कितने श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी

बता दें कि अधिकारी ने बताया कि शाम तक 3-4 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है। मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद होने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबत ने कहा, ‘मकर संक्रांति के स्नान की तुलना में हमने सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी है। आपात स्थिति से निपटने का भी अभ्यास किया गया है। साथ ही रेलवे की निगरानी व्यवस्था और मेले की निगरानी व्यवस्था के बीच सामंजस्य स्थापित किया गया है।

वहीं आईजी (कुंभ मेला) के.पी. सिंह ने बताया था, ‘सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात किए हैं। प्रयागराज के मंडलायुक्त आशीष गोयल ने कहा, ‘हमने भीड़ नियंत्रण, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक की है। मैंने आईजी और एडीजी के साथ नगर का हवाई सर्वेक्षण करके स्थिति का जायजा लिया है. सभी जगह स्थिति नियंत्रण में है।

Related posts

नेपाल: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, भंडारी प्रबल दावेदार

Vijay Shrer

थाईलैंड के फुकेट में हुआ दर्दनाक हादसा, नाव डूबने से 20 लोग हुए लापता

rituraj

असम- बाढ़ के कारण 24 जिले प्रभावित, 44 की मौत

Pradeep sharma