featured खेल

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव

kuldeep yadav इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव

नई दिल्ली। ट्रेंट ब्रिज में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में जीत विराट कोहली की टीम को मिली, लेकिन इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे कुलदीप यादव। इस युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर ने वनडे क्रिकेट में स्पिन की एक नई परिभाषा लिख दी। पिछली बार अफ्रीका की धरती पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने जबर्दस्त स्पिन का कौशल दिखाते हुए अफ्रीकी टीम को उनके ही घर में रौंद दिया था। लगता है इस बार बारी इंग्लैंड की है।

 

kuldeep yadav इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव

 

बता दें कि पहले ही वनडे मैच में कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की ऐसी कमर तोड़ी कि उनकी टीम आखिर तक उससे उबर नहीं पाई। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए। इस तरह इंग्लैंड की धरती पर वनडे क्रिकेट में 6 विकेट लेने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।

साथ ही इससे पहले इंग्लैंड की धरती पर 6 विकेट लेने का कारनामा कोई स्पिनर नहीं कर पाया। जितने भी गेंदबाजों ने इंग्लैंड की धरती पर 6 विकेट लिए, तेज गेंदबाज ही रहे। इंग्लैंड में सबसे अच्छा बॉलिंग स्पेल डालने के मामले में वनडे में कुलदीप चौथे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर पाकिस्तान के वकार यूनिस का नाम है। उन्होंने लीड्स में 10 ओवर में 36 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव
ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर

इंग्लैंड को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले कुलदीप यादव दुनिया के पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं। जिन्होंने 25 रन देकर 6 विकेट लिए हैं। इससे पहले किसी लेफ्ट आर्म द्वारा सबसे अच्छी बॉलिंग का रिकॉर्ड मुरली कार्तिक के नाम था। उन्होंने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

Related posts

जानिए क्यों दूसरे का कुर्ता पहनकर चुनाव प्रचार को चले गए थे वाजपेयी ?

mahesh yadav

पीएम मोदी का सिद्धारमैया पर हमला, सरकार में पैसे लेकर होता है हर काम

Vijay Shrer

बांग्लादेश : पद्मा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटने से 4 की हुई मौत

Neetu Rajbhar