featured दुनिया

सरकार बचाने के लिए पाकिस्तान के नक्शे कदमों चले ओली..

kp sharma oli udayepur news 15022018120127 सरकार बचाने के लिए पाकिस्तान के नक्शे कदमों चले ओली..

नेपाल में भयंकर सियासी ड्रामा दखेने को मिल रहा है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा को अपनी कुर्सी बचाना भारी पड़ रही है। यही कारण है कि उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए नया रास्ता निकाल लिया है। जिसे पाकिस्तान और तानाशाही से प्रेरित बताया जा रहा है।
नेपाल में राजनीतिक हलचलों के बीच पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के हालात तो बन रहे हैं पर इस्तीफा हो नहीं पा रहा है। ओली हर कोशिश करके अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. अब अपनी नई कोशिश के तहत उन्होंने नेपाल के सेना अध्यक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा से बातचीत की है।

KP Sharma Oli 1 सरकार बचाने के लिए पाकिस्तान के नक्शे कदमों चले ओली..
कुर्सी छोड़ने के दबाव के बीच कुर्सी बचाने की कोशिशों में इजाफा करते हुए केपी ओली ने सेना प्रमुख से बात की है। इस बात को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। ऊपरी तौर पर जो समझ आ रहा है वो ये है कि चीन, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया की तरह की कोशिश कर सकते हैं ओली और सेनाप्रमुख से डील करके अपनी कुर्सी लंबे वक्त के लिये पक्की कर सकते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/do-you-know-tiktok-already-banned-in-china/
प्रचंड ने आरोप लगाया है कि ओली पाकिस्तान की तरह सेना की मदद से सत्ता बचाने और चलाने की कोशिश कर सकते हैं।
अगर केपी ओली ये करने में कामयाब हो जाते हैं तो वो लंबे समय तक नेपाल में टिक सकते हैं। जिसका सीधा फायदा चीन को होगा।

Related posts

युवक की मौत के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ा तनाव, भीड़ ने की तोड़-फोड़

shipra saxena

शख्सियत: भारत की पहली महिला पीएम ‘ऑयरन लेडी’ की 104वीं जयंती, पीएम सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Rahul

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग आज, बीजेपी के सामने गढ़ बचाने की चुनौती

Rani Naqvi