Breaking News featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

भारत में बन रही कोवाक्सीन का बंदरों में दिखा सकारात्मक असर

CORONA VACCIN भारत में बन रही कोवाक्सीन का बंदरों में दिखा सकारात्मक असर

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का टीका ढूंढने में पूरी दुनिया लगी हुई है भारत विश्व में पीछे नहीं है। कोरोनावायरस का टीका बनाने वाली भारत बायोटेक ने कोवाक्सीन का जानवरों पर परीक्षण सफल बताया है और इस खबर से पूरे देश में एक सकारात्मक लहर देखी जा रही है।

कंपनी ने कहा कि को कोवाक्सीन #COVAXIN वैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण किया जा चुका है और उम्मीद है कि आने वाले समय में हम वैक्सीन ढूंढने के बेहद करीब होंगे।

आपको बता दें कि भारत बायोटेक हैदराबाद में स्थित है और उसने एक ट्वीट में लिखा है कि एनिमल स्टडी रिजल्ट जारी किया जा रहा है यह रिजल्ट लाइव वायरस चैलेंज मॉडल में वैक्सीन #COVAXIN का असर दिखाते हैं। कंपनी ने बताया कि बंदरों पर स्‍टडी के नतीजे चौंकाने वाले हैं। इससे वैक्‍सीन की इम्यनोजनिसिटी यानि प्रतिरक्षा का पता चलता है।

भारत में इस वक्त 3 वैक्सीन पर कार्य चल रहा है और इसमें से उम्मीद जताई जा रही है कि को कोवाक्सिन #COVAXIN को जल्दी सफलता मिल जाएगी और आने वाले समय में ह्यूमन ट्रायल भी इसका जारी किया जा सकता है हालांकि उससे पहले कंपनी ने अनुमति मांगी है। अब दूसरे दौर के लिए कंपनी ने DCGI से अनुमति मांगी है। यह बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में इसका सेकेंड ट्रायल भी शुरू हो जाएगा।

भारत में कोरोना के ये हैं मामले

भारत में अभी भी 9,58,316 कोरोना वायरस के सक्रिय मामले हैं. अबतक 36,24,197 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होकर वापस लौट चुके हैं, वहीं कुल मरने वालों की संख्या 77,472 हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 11 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,51,89,226 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,91,251 सैंपल कल टेस्ट किए गए। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा किए गए एक राष्ट्रीय सीरोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भारत के आधिकारिक कोरोना वायरस केस काउंट ने संक्रमित लोगों की संख्या को कम करके आंका है।

गुजरात की जायडस कैडिला हेल्थ केयर लिमिटेड कंपनी तथा सीरम इंस्टिट्यूट पूणे कंपनी भी दूसरे दौर का क्लीनकल ट्रायल शुरू कर चुकीं है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1,201 लोगों की मौतें हो गई हैं। इसके साथ ही देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 46,59,985 हो गई है।

 

Related posts

यूपी में सपा के लिए बिगड़ता नजर आ रहा चुनावी समीकरण, अबरार अहमद की टिप्पणी का हो रहा विरोध

Rani Naqvi

गुजरात घमासान: हार्दिक पटेल के करीबी बीजेपी में शामिल, ‘कांग्रेस के एजेंट हैं हार्दिक’

Pradeep sharma

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, सदन ने मौन रखकर संसद हमले की बरसी पर शहीदों को याद किया

Rani Naqvi