Breaking News featured देश

कोलकाता: विक्टोरिया मेमोरियल कार्यक्रम में एक साथ शामिल हुए पीएम मोदी और सीएम ममता

bd9cd11f 1c29 412e b6f5 e572f1480c28 कोलकाता: विक्टोरिया मेमोरियल कार्यक्रम में एक साथ शामिल हुए पीएम मोदी और सीएम ममता

कोलकाता। बंगाल में सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर हलचल तेज है। भारत सरकार इसको पराक्रम दिवस के तौर पर मना रही है। विधानसभ चुनाव आने वाले है ऐेसे में नेताओं की बयानबाजी तेज है। दोपहर हावड़ा में बीजेपी और टीएमसी समर्थक आपस में भिड़ गए। ऐसे में अब पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने सबको चैंका दिया है। आपको बतादें कि इस चुनावी मौसम में भी पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी एक साथ कोलकाता में नजर आ रहे हैं। आपको बतादें कि विक्टोरिया मेमोरियल में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त वहां एक प्रस्तुती का लुत्फ उठा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ साथ कार्यक्रम में सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद हैं। उनके अलावा राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम में मशहूर गायक पापोन ने भी अपनी प्रस्तुती दी। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक गाना गाया।

 

be4de63d da21 4b0c 9457 b1a50518b5e5 कोलकाता: विक्टोरिया मेमोरियल कार्यक्रम में एक साथ शामिल हुए पीएम मोदी और सीएम ममता
फोटो, ANI

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक गर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ममता बनर्जी भी ‘पराक्रम दिवस’ समारोह में शामिल हुई हैं। सीएम ममता और पीएम मोदी एक साथ नज़र आ रहे हैं। साथ ही बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी वहां पहुंचे हैं। ममता और पीएम मोदी विक्टोरिया मेमोरियल पहुंच गए हैं।

 

आपको बतादें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी पहुंच और वहां उन्होंने कई कलाकारों और प्रतिनिधियों से बातचीत की और वहां सभी के साथ उन्होंने ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।

 

52a72b33 f4ed 4122 a2c1 a1de0b191ee2 कोलकाता: विक्टोरिया मेमोरियल कार्यक्रम में एक साथ शामिल हुए पीएम मोदी और सीएम ममता
फोटो, ANI

विक्टोरिया मेमोरियल में होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि वे प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगी या नहीं इसपर संशय बरकरार है। इससे पहले ममता ने आज आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। पदयात्रा के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने देश की चार राजधानी बनाए जाने का सुझाव देते हुए कहा कि दिल्ली के पास ही सबकुछ क्यों होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को चुनाव में बंगाल की याद आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि नेताजी इतिहास नहीं बल्कि आवेग और संस्कृति हैं।

 

 

 

Related posts

बिहार में तस्कर के फरार होने पर 6 पुलिसकर्मी निलंबित

bharatkhabar

कल्‍याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ के लिए रवाना, सीएम योगी सहित ये नेता मौजूद

Shailendra Singh

स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान में लहराया तिरंगा..

Mamta Gautam