featured Breaking News खेल

कोलकाता ने दर्ज की एकतरफा जीत, दिल्ली को 71 रन से दी मात

07 9 कोलकाता ने दर्ज की एकतरफा जीत, दिल्ली को 71 रन से दी मात

कोलकाता। अपने तीसरे मैच में जीत दर्ज करने वाली दिल्ली को कोलकाता के खिलाफ खेले गए चौथे मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता में खेल गए मैच में केकेआर ने एक तरफ जीत दर्ज करते हुए दिल्ली को 71 रन से मात दी है। मैच के आखों देखे हाल की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 200 रन का बड़ा स्कोर बना दिया, जिसके बाद से ही ये मैच कोलकाता के पक्ष में हो गया था।

शुरू से कोलकाता के पक्ष में लग रहे इस मैच में तुफानी बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के नितीश राणा ने 59 रन बनाए तो वहीं आंद्रे रसेल ने अपनी टीम के लिए 41 रन जुटाए। बता दें कि आईपीएल के सीजन 11 में ये दिल्ली की तीसरी हार है तो वहीं कोलकाता की दूसरी जीत है। कोलकाता द्वारा बनाए गए रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत शुरू से ही खराब हो गई थी, जब जेसन राय 1 रन और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान गंभीर भी 8 रन बनाकर पवेलियान लौट गए

07 9 कोलकाता ने दर्ज की एकतरफा जीत, दिल्ली को 71 रन से दी मात

201 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम  14.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन पर सिमट गई और कोलकाता ने एक तरफा जीत दर्ज करते हुए दिल्ली को 71 रन से करारी हार चखाई। दिल्ली की बल्लेबाजी की बात करें तो गंभीर के बाद ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्स वेल बल्लेबाजी करने उतरे, जिन्होंने दिल्ली की पारी को थोड़ा संभालते हुए टीम के लिए 62 रन जोड़े। हालांकि कुलदीप ने 9वें ओवर में ही पंत को डीप मिडविकेट में पियूष चावला के हाथों कैच आउट कराकर दिल्ली को तगड़ा झटका दे दिया।

पंत ने 26 गेंदों में 7 चौको और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। कुलदीप यादव ने फिर 22 गेंदों में तीन चौको और चार छक्को की मदद से 47 रन बनाकर खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल को उथप्पा के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद सुनील नरेन का बोलबाला रहा। उन्होंने क्रिस मॉरिस को बोल्ड किया और अपने आईपीएल करियर का 100वां विकेट पूरा किया। नरेन आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर बने।

Related posts

लगातार नौवें दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 25 पैसे तो डीजल 9 पैसे हुआ सस्ता

mahesh yadav

उपहार कांड : गोपाल अंसल को 1 साल की सजा तो सुशील को मिली राहत

shipra saxena

दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने के आसार,29 से दिल्ली में मानसून की शुरूआत

rituraj