Breaking News खेल

कोहली ने बताया कारण, इस वजह से भारतीय टीम को करना पड़ा हार का सामना

virat kohli कोहली ने बताया कारण, इस वजह से भारतीय टीम को करना पड़ा हार का सामना

नई दिल्ली।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में भारत को मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने निराशा जाहिर करते हुए कहा है कि बारिश के कारण हम दक्षिण अफ्रीका से हार गए और मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए जीतना काफी आसान हो गया। कोहली ने कहा कि हमारी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन छोटे फॉर्मेट और 50 ओवर के खेल में अंतर होता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ियों को पता था कि उन्हें कम रनों का पीछा करना है, जिसके वजह से वे ज्यादा रिस्क लेकर गेम खेल रहे थे। कोहली ने कहा कि दूसरी पारी में हमें और गेंदोंं के बीच 35 रनों का अंतर मिला था और ये मैच पूरी तरह से सामने वाली टीम के लिए ट्वी-20 बन गया था। virat kohli कोहली ने बताया कारण, इस वजह से भारतीय टीम को करना पड़ा हार का सामना

कोहली से जब युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें कि इस मैच में दक्षिणअफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को चहल ने बोल्ड कर दिया था, लेकिन नो बॉल होने की वजह से उन्हें जीवनदान मिल गया। कप्तान ने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम इस जीत की हकदार थी क्योंकि उन लोगों ने खेल को शानदार फॉरमेट से खेला। धवन को लेकर कोहली ने कहा कि वो अभी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। बाकी के बचे हुए मैचों में भी टीम को उनसे इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

दक्षिण अफ्रीका के लिए हरफनमौला खिलाड़ी आंदिले फेहुलकवायो ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्कों और एक चौके की मदद से पांच गेंदों पर 23 बनाए और दक्षिण अफ्रीका को छह मैचों की वनडे सीरीज की पहली जीत दिला दी। आपको बता दें कि बारिश की वजह से मिली इसी हार में मैच जब रोका गया तब दक्षिण अफ्रीका ने 7.2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे। इसके बाद अफ्रीका को 28 ओवर में 202 रन बनाने का टारगेट मिला, अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया।

Related posts

विराट कोहली जैसा खिलाड़ी नहीं देखा, बिल्कुल सचिन तेंदुलकर जैसा- रवि शास्त्री

mahesh yadav

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल को झेलना पड़ा एक मैच का प्रतिबंध,गेंद से की थी छेड़खानी

mahesh yadav

युवाओं में कौशल विकसित करने की जरूरत: प्रधान न्यायाधीश

bharatkhabar