खेल

सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके कोहली

Kohli सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके कोहली

नई दिल्ली। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें संस्करण के दौरान विश्व के महानतम बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के संपंन हुए नौंवें संस्करण में 973 रन बनाकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे, लेकिन वह ब्रैडमेन के एक सीरीज में बनाए गए सबसे सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए।

Kohli

ब्रैडमैन ने 1930 की एशेज सीरीज में पांच मैचों में 139.14 के औसत 974 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था हालांकि उनका यह रिकॉर्ड टेस्ट का था लेकिन कोहली टी-20 में यह रिकॉर्ड तोड़ चुके है।

इससे पहले टी-20 में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था। 27 वर्षीय कोहली ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देते तो वह टी-20, टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की एक सीरीज या लीग में सर्वाधिक स्कोरर बन जाते।

विराट ने आईपीएल-9 में 81.03 के औसत और 152.03 के शानदार स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। विराट ने 2016 में अब तक ट्वेंटी-20 मैचों में 18 अर्धशतक बनाए हैं जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज था जिन्होंने 2012 में 16 अर्धशतक बनाए थे।

Related posts

तेज गेंदबाज आशीष नेहरा लेंगे क्रिकेट से संन्यास, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मैच

Breaking News

महेंद्र सिंह धोनी पर अधारित ‘रोर ऑफ द लायन’ पर कबीर ने कहा, खुलेंगे कई राज

bharatkhabar

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अधिकारी राजन नायर 20 साल के लिए निलंबित

Rani Naqvi