featured देश यूपी राज्य

इंसान के जीवन में प्रगति करने के लिए ज्ञानार्जन ही सबकुछ नहीं है- गृहमंत्री

जीवन में प्रगति करने के लिए ज्ञानार्जन ही सबकुछ नहीं है- गृहमंत्री

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज आगरा में डॉ भीम राव अंबेडकर विश्व विद्यालय के 84वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया।केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जीवन में प्रगति करने के लिए ज्ञानार्जन ही सबकुछ नहीं है। अच्छे संस्कार और मनोभावों का होना भी अनिवार्य है। उन्होने कहा कि विचार बुद्धि से नहीं बल्कि मनोभाव से पैदा होते हैं। बुरे विचार और बुरे मनोभाव जीवन के लिए घातक होते हैं।मंत्री ने दीक्षांत समारोह में अपने वक्तव्य अमेरिका में 9/11 की घटना का जिक्र करते हुए ज्ञान को समझाया।उन्होंने कहा कि 9/11 की घटना को अंजाम देने वाले अत्यधिक ज्ञानवान, अच्छी नौकरी और अच्छी कमाई करने वाले व्यक्ति थे लेकिन उनमें अच्छे मनोभाव और अच्छे संस्कारों का अभाव था।

 

जीवन में प्रगति करने के लिए ज्ञानार्जन ही सबकुछ नहीं है- गृहमंत्री
जीवन में प्रगति करने के लिए ज्ञानार्जन ही सबकुछ नहीं है- गृहमंत्री

इसे भी पढ़ेःहमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि अध्यात्म के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भी मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर और गुरुद्वारे में जाने के साथ ही मन को बड़ा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म के क्षेत्र में बढ़ने के साथ ही हमारे सुख और आनंद में बढ़ोतरी होती जाती है। मंत्री ने कहा कि भारत का गौरव भारत में, भारतीयता में और सांस्कृतिक एकजुटता में है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि भारत के पास जो ज्ञान और विज्ञान है वो दुनिया में किसी के भी पास नहीं है। उन्होंने फ्रांसीसी क्रांति के प्रणेता वालटेयर के कथन का उदाहरण दिया। जिसमें उन्होंने कहा था कि ”दुनिया में कहीं भी कोई ज्ञान आया है तो वह गंगा के किनारे से आया है।” राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत विश्व गुरु था और आज फिर विश्व गुरु बनाने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अर्थव्यवस्था में आवश्यक तेजी भी आ रही है।

अपने अध्यक्षीय भाषण में विश्व विद्यालय के कुलाधिपति और प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राज्य में आंकड़ों के साथ उच्च शिक्षा की स्थिति पर आंकड़ों के साथ प्रकाश डाला।मंत्री ने कहा कि डिग्री पाने वाले छात्रों की संख्या की दृष्टि से लगभग सवा छह लाख छात्र छात्राओं को डिग्री बांटकर आगरा विश्व विद्यालय राज्य में सबसे आगे है। वहीं राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि पदक हासिल करने वालों में 80-85 प्रतिशत छात्राओं का होना राज्य में महिला सशक्तिकरण की अच्छी स्थिति को दर्शाता है।

महेश कुमार यादव

Related posts

फिर से एक बार हो बिहार में बहार हो नीतीशे कुमार हो

piyush shukla

अल्मोड़ा: शहीद बृजेश रौतेला की सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

pratiyush chaubey

International Yoga Day: इंटरनेशन योग दिवस कल, 21 जून को इस वजह से मनाते है योग दिवस

Saurabh