featured देश राज्य

जानिए, क्यों नमिता ने ही दी अटल बिहारी वाजपेयी जी को मुखाग्नि ?

namita जानिए, क्यों नमिता ने ही दी अटल बिहारी वाजपेयी जी को मुखाग्नि ?

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। अटल बिहारी वाजपेयी का स्मृति स्थल में अंतिम संस्कार किया गया। अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी बेटी नमिता भट्टाचार्य ने मुखाग्नि दी।

namita जानिए, क्यों नमिता ने ही दी अटल बिहारी वाजपेयी जी को मुखाग्नि ?

आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कॉलेज की जमाने की दोस्‍त राजकुमारी कौल की बेटी नमिता को गोद लिया था। राजकुमारी कौल और अटल बिहारी वाजपेयी ग्‍वालियर के विक्‍टोरिया कॉलेज (अब लक्ष्‍मी बाई कॉलेज) में साथ पढ़ते थे। दोनों की काफी गहरी दोस्‍ती थी।

अटल बिहारी वाजपेयी राजकुमारी कौल के परिवार के साथ ही दिल्‍ली में रहते भी थे। राजकुमारी कौल की बेटी नमिता को वाजपेयी ने गोद ले लिया था। नमिता की शादी रंजन भट्टाचार्य से हुई। अटल बिहारी वाजपेयी जब पीएम बने तो उनके सरकारी निवास पर राजकुमारी कौल अपनी बेटी नमिता और दामाद रंजन भट्टाचार्य के साथ रहती थीं। जिस वक्त मिसेज राजकुमार कौल का निधन हुआ, अटल बिहारी वाजपेयी अल्जाइमर रोग से ग्रस्त हो चुके थे।

बावजूद इसके मिसेज कौल के अंतिम संस्कार में लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज मौजूद रहे। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे। अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार की बात करें तो उनकी भतीजी कांति मिश्रा और भांजी करुणा शुक्‍ला हैं। ग्वालियर में अटलजी के भतीजे दीपक वाजपेयी और भांजे सांसद अनूप मिश्रा परिवार सहित दिल्ली पहुंचे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार में उनके माता पिता के अलावा तीन बड़े भाई अवधबिहारी, सदाबिहारी और प्रेमबिहारी वाजपेयी और तीन बहनें थीं।

by ankit tripathi

Related posts

सारे दल मिलकर भी नहीं रोक पाएंगे भाजपा की विजय- साक्षी महराज

Aditya Mishra

ऐसे शुरू हुई थी निक और प्रियंका की लव स्टोरी, पढ़िए दिलचस्प किस्से

mohini kushwaha

23 जनवरी 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Rahul