featured खेल

जाने क्यों जीत के बाद भी किया जा रहा है खलील अहमद को ट्रोल, ऐसा क्या हुआ

khalil ahmad जाने क्यों जीत के बाद भी किया जा रहा है खलील अहमद को ट्रोल, ऐसा क्या हुआ

राजकोट। टीम इंडिया के पेसर खलील अहमद ने बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। दिल्ली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में खलील पर मुशफिकुर रहीम ने लगातार 4 चौके लगाए थे। इसके बाद राजकोट में जब वह गेंदबाजी को उतरे तो मोहम्मद नईम ने लगातार 3 चौके जड़ दिए। बांग्लादेश को हालांकि इस मैच में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी लेकिन खलील को काफी ट्रोल किया गया।

बता दें कि खलील को कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के दूसरे ओवर के लिए गेंद थमाई लेकिन वह लय में नजर नहीं आए। मोहम्मद नईम ने खलील के ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर चौके जड़े। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने लिखा- खलील ने भारतीयों को याद दिलाया है कि उन्हें बुमराह की पूजा दिन में 3 बार करनी चाहिए। जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं और उन्हें टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।

बता दें कि अंशुमन ने लिखा, ‘केवल रोहित शर्मा जैसा कप्तान ही खलील को सपॉर्ट कर सकता है जिसने पहले मैच में भी रन लुटाए।’ रोहित शर्मा (85) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज 1-1 से बराबर कराई। रोहित ने 43 गेंदों की अपनी शानदार पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े।

Related posts

अमेजन इंटरनेट सर्विसेज की कुल आय में हुई 58 फीसदी बढ़ोतरी, जानें कितनी हुई इस साल की आय

Aman Sharma

26 सितंबर को होगी राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, जाने क्या है एडमिट कार्ड की तारीख

Rani Naqvi

सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से शहरी गरीबों को सस्ते आवास की सौगात

Aman Sharma