Breaking News featured देश वायरल शख्सियत

जानें किस ने लिख डाली चावल के दानों पर पूरी भगवद् गीता

चावल के दानों पर पूरी भगवद् गीता

तेलंगाना के हैदराबाद से हैरत में डाल देनी वाली एक खबर सामने आई हैं। जहां पर एक महिला ने चावल के दानों पर पूरी भगवद् गीता लिख डाली हैं। महिला हैदराबाद की एक लॉ स्टूडेंट हैं। जिसने 4,042 चावल के दानों पर पूरी भगवद् गीता लिख कमाल कर दिखाया हैं। महिला का नाम रामागिरी स्वारिका हैं। जिनका कहना है कि वह देश की पहली महिला माइक्रो-आर्टिस्ट है।

150 घंटे में लिखी पूरी भगवद् गीता

रामागिरी स्वारिका ने अपना हालिया माइक्रो आर्ट प्रोजेक्ट तैयार किया हैं। जिसमें उन्होंने 4,042 चावल के दानों पर पूरी भगवद् गीता लिखकर सबको हैरत में डाल दिया हैं। माइक्रो आर्टिस्ट रामागिरी स्वरिका ने कहा, “इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में मुझे पूरे 150 घंटे का समय लगा हैं. मैंने अबतक 2 हजार से ज्यादा माइक्रो आर्टवर्क बनाएं है. मैं मिल्क आर्ट, पेपर कार्विंग, तिल के बीज पर ड्राइंग आदि भी करती हूं।”

बालों पर लिखी संविधान की प्रस्तावना

बता दें कि इससे पहले रामागिरी स्वारिका ने बालों पर संविधान की प्रस्तावना लिखी थी, जिसके लिए उन्हें तेलंगाना के गवर्नर द्वारा सम्मानित भी किया गया था। स्वरिका ने कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर अपने काम के लिए पहचाने जाने के बाद, मैं अपनी कलाकृतियों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर ले जाने के लिए तैयार हूं।”

कला और संगीत में रुचि

रामागिरी स्वारिका ने कहा, “मुझे हमेशा से कला और संगीत में रुचि रही हैं और मुझे बचपन से ही कई पुरस्कार मिले है। मैंने पिछले चार साल से चावल के दाने पर भगवान गणेश के चित्र के साथ माइक्रो आर्ट करना शुरू किया, फिर एक ही चावल के दाने पर अंग्रेजी वर्णमाला भी लिखी।”

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

2019 में रामागिरी को दिल्ली सांस्कृतिक अकादमी से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्हें भारत की पहली माइक्रो आर्टिस्ट के रूप में मान्यता दी मिली।

अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित

रामागिरी स्वारिका ने कहा, “मुझे 2017 में अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया और 2019 में मुझे उत्तरी दिल्ली सांस्कृतिक अकादमी से राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। अब तक मैंने 2000 से ज्यादा माइक्रो आर्ट्स पर काम किया हैं।” साथ ही स्वारिका ने कहा, लॉ की छात्रा होने के नाते वह एक न्यायाधीश बनना चाहती है और बहुत सी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती है।

दून इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

Related posts

13 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

उत्तराखंड में सतर्कता विभाग RTI के दायरे से हुआ बाहर

Samar Khan

अनुपस्थित रहने वाले सांसदों पर भड़के पीएम, बोले जो मन में आए करो, 2019 में सबकी छुट्टी

Rani Naqvi