हेल्थ

जानिए क्या है स्वाइन फ्लू के लक्षण और बचाव के उपचार

helath, swine flu, symptoms, treatment, flu, illness,

हेल्थ डेस्क। स्वाइन फ्लू नामक बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है और इस बीमारी से सबके होश उड़े है यह बहुत ही गंभीर बीमारी है क्योंकि सही समय पर इसका इलाज नहीं कराया गया तो आपकी जान भी जा सकती है इतना ही नही अगर एक इंसान को इस बीमारी ने घेरा है तो उसके संपर्क में आने वाले दूसरे व्यक्ति को ये बीमारी अपने चपेट में ले सकती हैं।

helath, swine flu, symptoms, treatment, flu, illness,
swine flu

दुनियाभर में फैल रही ये बीमारी बहुत ही खतरनाक है इसके लिए हमे सावधानी बरतनी होगी जिससे हम इस बीमारी का आसानी से सामना कर सकते है इसलिए जब भी हमें इस बीमारी के थोड़े से लक्षण दिखाई दे तो हमें घबराना नहीं चाहिए बल्कि इस बीमारी का सामना करना चाहिए।

स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू के लक्षण हमें वैसे तो सामान्य जुकाम की तरह ही होता है परन्तु इसमें हमें 100 डिग्री तक बुखार भूख का कम हो जाना था नाक में से पानी का बहना जैसे होता है लेकिन कुछ लोगों को गले में खराश जलन उल्टी और डायरिया भी हो सकता है।

स्वाइन फ्लू एक आम फ्लू की तरह ही होता है लेकिन जब भी इस प्रकार का फ्लू हो तो हमें इसका उपचार शीघ्र ही करवा लेना चाहिए।

  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • गले में खराश और दर्द होना
  • सुखी खांसी
  • बुखार उल्टी या दस्त का होना
  • सिर दर्द
  • भूख न लगना
  • गंभीर मामलों में शरीर के किसी अंग का काम न करना आदि।
helath, swine flu, symptoms, treatment, flu, illness,
swine flu

स्वाइन फ्लू से रोकथाम

  • सबसे पहले आप को एक प्लान तैयार करना चाहिए और उस के बारे में सभी को बताना चाहिए।
  • संक्रमण की पुष्टि करने के लिए नजदीकी स्वास्थय विभआग से लगातार संपर्क बना कर रखें।
  • काम करने वाले व्यक्ति को तब तक आराम करना चाहिए जब तक कि अच्छी तरह से ठीक न हो जाए। जिसे ठीक होने में कम से कम पांच दिन लग जाते हैं।
  • अगर किसी में फ्लू के लक्षण दिखाई दे, तो उसे सभी से अलग होने को कहें या उसे घर जाने को कहें घर में भी उसे दूरी बनाकररखने की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर घर में दूरी न बन पायें तो घर वाले सर्जिकल मास्क पहन सकते हैं।
  • स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को बार-बार अपने हाथ साबुन के साथ धोने चाहिए इससे संक्रमण को रोका जा सकता है।
  • छींकते, खांसते हुए टिशु पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए और बाद में टिशु पेपर को कचरा दान में दाल कर नष्ट कर देना चाहिए। ऐसा करने से संक्रमण दूसरे इंसान तक नहीं फैलता।
  • दरवाजों के हैंडल, रिमोड़, कंप्यूटर आदि को साफ रखना चाहिए।

 

 

 

 


 

 

Related posts

मिर्गी की बीमारी के लिए सबसे कारगर और सस्ता इलाज

shipra saxena

5 राज्यों में टीबी के मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी फ्रूट फ्लेवर्ड टैबलेट्स

Srishti vishwakarma

महाराष्ट्र : मुंबई में खसरे का कहर जारी, लगातार बढ़ते जा रहें है मरीज

Rahul