featured देश

जानिए नाभा जेल से फरार कैदी का ‘फेसबुक कनेक्शन’

Jail जानिए नाभा जेल से फरार कैदी का ‘फेसबुक कनेक्शन’

नई दिल्ली। पंजाब के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले नाभा जेल से छह कैदियों के फरार होने वाले मामले ने पंजाब पुलिस पर कई सारे सवाल खड़े किए हैं, हालांकि एक को आज सुबह दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके साथ ही गृहमंत्रालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसके बारे में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। इसके साथ ही फरार कैदियों के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें कहा गया है कि फरार कैदियों मे से एक कुलप्रीत सिंह उर्फ नीता ने रविवार को दोपहर लगभग 1 बजे अपने फेसबुक को अपडेट करते हुए लिखा कि पंजाब पुलिस कथित रुप से भोपाल एनकाउंटर की तरह उनका भी एनकाउंटर करना चाहती है।

mintu

 

खुलासा चौंकाने वाला है और कई सारे सवाल भी खड़ा करता है। क्या कैदी जेल में बिना किसी खौफ के सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल करते थे? खुलासे में कहा गया है कि कैदी ने पंजाबी भाषा ने लिखा है कि पुलिस के द्वारा भोपाल एनकाउंटर के तर्ज पर ड्रामा किया जा रहा है, इन कैदियों के भागने की कोई खास वजह नहीं दिख रही है, केस में कोई सबूत भी नहीं हैं, सभी कैदी आगामी एक से दो साल में रिहा हो जाते, जरुर यह कोई चुनावी स्टंट है, हमें हमारे लड़काें को सही सलामत वापस दे दो, पुलिस किसी पर भी फर्जी केस कर सकती है, यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी मेरे भाई और पिता पर झूठा केस चलाया जा चुका है, यह सब पुलिस की चाल है , जिसके लिए पूरी साजिश रची गई है। अगर किसी भी लड़के को कुछ भी हुआ तो इसकी कसूरवार सिर्फ पुलिस होगी। इसके साथ ही लिखा गया था कि पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए।

nabaha-jqi

पुलिस का इस मामले में  कहना है कि ऐसी भी उम्मीद है यह पोस्ट उसके भाई ने किया हो, हालांकि इस मामले में पुलिस सख्ती से जांच कर रही है और इसको लेकर जल्द ही पता चल जाएगा कि यह कैसे हुआ है। इस पर सख्ती दिखाते हुए पंजाब सरकार ने फरार कैदियों की सूचना देने वाले को 25 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की ।

Related posts

piyush shukla

बढ़ते विरोध के बीच चीन की दुनिया को दी धमकी, अभी तो सिर्फ कोरोना की पहली लहर है..

Mamta Gautam

लखनऊ के सिविल अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 98 सत्र संपन्न

Shailendra Singh