हेल्थ

पेनकिलर से बेहतर है बीयर जानिए कैसे

know, health, benefits, beer, drinking, research, painkiller

नई दिल्ली। बीयर एक ऐसा एल्कोहलिक ड्रिंक है जो पूरे विश्व में बड़े पैमाने पर पीया जाता है। माना कि बेशक बीयर के कई सारे एल्कोहलिक नेगेटिव इफेक्ट्स है लेकिन कई सारे हेल्थ इफेक्ट्स भी है। लेकिन हाल ही में एक रिसर्च में पता चला है कि ये एक बेहतर पेनकिलर है। रिचर्स में ये बात भी निकल कर सामने आई है कि बीयर पीना एक पैरासिटामोल खाने के बराबर है।

know, health, benefits, beer, drinking, research, painkiller
benefits of beer

 

अगर ऐसा कहा जाए कि बीयर एक पेनकिलर को रिप्लेस कर सकता है तो ये गलत नहीं यूके की ग्रीनविच यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 400 प्रतिभागियों के साथ 18 स्टडीज को इस रिसर्च में शामिल किया। स्टडी के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों को बीयर का सेवन करने के बाद दर्द होना बंद हो जाता है, इसका मतलब ये है कि बीयर उनके शरीर में एंजाइटी को कम कर देता है। आज हम आपको बताएंगे बीयर पीने से कौन सी परेशानी होती है दूर।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इस रिसर्च के बारे में शोधकर्ताओं का कहना है कि उनके पास इस बात के पक्के सबूत है कि एल्कोहलिक बीयर पेनकिलर की तरह ही इफेक्टिव है। पैरासिटामोल का कंपेयर जब जेनरिक मेडिसिन कोडियन से किया गया तो देखा गया कि इस ड्रग का इफेक्ट पैरासिटामोल से कहीं अधिक था।

Related posts

आयुर्वेदिक दिनचर्या की शुरुआत कर अपने जीवन को बनाए आनंदमय

Trinath Mishra

गर्मी में त्वचा की चमक को बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

mohini kushwaha

घुटनों को मजबूत बनाने में ‘नी फ्लेक्स तकनीक’ इस तरह हो सकती है सहायक

Anuradha Singh