featured Breaking News देश भारत खबर विशेष

जाने राष्ट्रपति भवन के बारे में दिलचस्प बातें, ये भी पढ़ें क्यों कहा जाता है रायसीना हिल्स

collage जाने राष्ट्रपति भवन के बारे में दिलचस्प बातें, ये भी पढ़ें क्यों कहा जाता है रायसीना हिल्स

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन न सिर्फ भारत के राष्ट्रपति का अधिकारिक आवास है बल्कि भारत सहित विश्व के सबसे प्रतिष्ठित स्मारकों में से एक है इसमें उधान संग्रहालय समारोह कक्ष, बड़ा खुला स्थान, अंगरक्षकों एवं कर्मचारियों आदि के निवास भी शामिल है क्षेत्रफल की दृष्टि से यह देश में राष्ट्र का प्रमुख का सबसे बड़ा निवास स्थान है राष्ट्रपति भवन का सबसे प्रमुख और खास पहलू ये है कि इसका गुंबद इसकी संरचना पर ऊपर से रखा गया हैं।

president house
president house

राष्ट्रपति भवन के बारें में खास

राष्ट्रपति भवन इटली के रोम स्थित क्यूरनल पैलेस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निवास स्थान है। इसे तैयार होने में पूरे 17 वर्षों का समय लगा था इसका निर्माण कार्य 1912 में शुरू हुआ था और 1929 में यह बन कर तैयार हुआ था. इसके निर्माण कार्य में करीब 29,000 लोग लगाए गए थे।

राष्ट्रपति भवन 330 एकड़ में फैली है इस चार मंजिला इमारत में 340 कमरे हैं 2.5 किलोमीटर का कॉरिडोर है इस भवन के 190 एकड़ के हिस्से में सिर्फ बगीचे हैं इसे बनाने में कुल 140 लाख रुपए की लागत आई थी. 29 हजार मजदूर, 70 करोड़ ईंटें, 30 लाख वर्ग फीट पत्थर और स्टील इसमें लगा है इस भवन में राष्ट्रपति कार्यालय, अतिथि कक्षों और कर्मचारी कक्षों समेत 300 से भी अधिक कमरे हैं।

f 2 जाने राष्ट्रपति भवन के बारे में दिलचस्प बातें, ये भी पढ़ें क्यों कहा जाता है रायसीना हिल्स
president house

इसमें 750 कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से 245 राष्ट्रपति के सचिवालय में कार्यरत हैं। इसे रायसीना हिल पर बनाया गया है, जिसे (रायसिनी और माल्चा) दो गांवों के नाम पर नाम दिया गया था और इस महल के निर्माण के लिए इन गांवों को हटा दिया गया था. इसका निर्माण वास्तुकार सर एडविन लैंडसीर लुटियन द्वारा किया गया था।

भगवान गौतम बुद्ध की चौथी–पांचवीं शताब्दी की प्रतिमा गुप्त काल के दौरान कला एवं संस्कृति के स्वर्ण युग से सम्बंधित है यह प्रतिमा राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल के पीछे है प्रतिमा जिस स्थान पर रखी गई है उसकी उंचाई इंडिया गेट के बराबर है
राष्ट्रपति भवन के उपहार संग्रहालय में किंग जॉर्ज पंचम की चांदी की 640 किलोग्राम की कुर्सी रखी है. इस कुर्सी पर दिल्ली दरबार में वे 1911 में बैठे थे।

presidnet house
presidnet house

राष्ट्रपति भवन के मार्बल हॉल में वायसरॉय और ब्रिटिश राजपरिवार के कुछ दुर्लभ चित्र और मूर्तियां रखी हैं अद्भुत बात यह है कि इसमें हमारे वर्तमान राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की सजीव मोम की प्रतिमा रखी है. इस प्रतिमा को आसनसोल के कलाकार ने बनाया था राष्ट्रपति एस्टेट में एक ड्राइंग रूम, एक खाने के कमरे, एक बैंक्वेट हॉल, एक टेनिस कोर्ट, एक पोलो ग्राउंड और एक क्रिकेट का मैदान और एक संग्रहालय शामिल है जो इस स्थान के दूसरे आकर्षण हैं।
राष्ट्रपति भवन की देंखे वीडियो

राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में शपथग्रहण समारोह होता है इस हॉल को भी अद्भूत तरीके से सजाया गया कहै इसमें फारस के शासक फतेह अली शाह की तस्वीरें लगाई गई है इसके अलावा इटली के कलाकार कोलेन्नेनो के जंगल विषय पर बनाए गए कुछ चित्र भी हैं।

राष्ट्रपति भवन में बच्चों के लिए दो दीर्घाएं बनाई गई है। हर शनिवार को सुबह 10बजे आधे घंटे तक चेंज ऑफ गार्ड समारोह होता है इसे देखने के लिए सिर्फ आपना फोटो पहचानपत्र दिखाना होता है।  एक रोचक बात यह भी है राष्ट्रपति भवन में, कि यहां बच्चों के लिए २ गैलरीज हैं एक गैलरी में बच्चों के काम को दिखाया गया है और और एक अन्य बच्चों के हित के वस्तुओं की विविधता प्रदर्शित करने के लिए है।

 

राष्ट्रपति भवन के पीछे मुगल गार्डन है जो मुगल और ब्रिटिश शैली का एक अनूठा मिश्रण है यह 13 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां फूलों की कुछ विदेशी किस्में भी शामिल हैं यह हर वर्ष लोगों के लिए केवल फरवरी-मार्च के मध्य महीने में खुलता है।

 

 

सृष्टि विश्वकर्मा
सृष्टि विश्वकर्मा

Related posts

बिहार: दबंगों ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं के साथ की मारपीट, 30 से ज्यादा घायल

mahesh yadav

बिजली सुधार पर केजरीवाल सरकार ने अंबानी को किया तलब

bharatkhabar

आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला खान को किया लॉन्च, मीडिया पर बरसे

shipra saxena