भारत खबर विशेष

यहां जानिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की खूबियां

Lucknow Agra यहां जानिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की खूबियां

एक्सप्रेसवे को अब 22 नवंबर यानि कल से को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद लखनऊ-आगरा के बीच छह लेन पर वाहन चल सकेंगे। यह प्रोजेक्ट अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। तो आइए जानते क्या खास है सीएमअखिलेश के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में:-

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे, अखिलेश

lucknow_agra

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-व की खासियत:-

कार्ड समय में बनकर तैयार हुआ है। इसके बनने में केवल 22 महीने लगे हैं

लखनऊ से आगरा की दूरी लगभग साढ़े तीन घंटे में तय होगी

दिल्ली तक की दूरी मात्र पांच से छह घंटे में तय की जा सकेगी

एक्सप्रेसवे उन्नाव, हरदोई, कानपुर, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद होकर आगरा तक बना है

302 किलोमीटर लंबे एक्सप्रसवे के निर्माण पर 9059 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं

एक्सप्रेस-वे से यात्रा करने से समय में बचत के साथ इंधन की खपत में भी कमी

बिना किसी विवाद के खरीदी गई किसानों से 3500 हेक्टेयर जमीन

10 जिलों के 232 गावों के 30 हजार 456 किसानों को मिला मुआवजा

आपात स्थिति में देश के लड़ाकू विमान भी कर सकते हैं लैंडिग

एक्सप्रेस-वे पर देश का पहला एयर स्ट्रिप का भी निर्माण किया

स्मार्ट सिटी, लॉजिस्टिक पार्क और फिल्म सिटी एक्सप्रेस-वे किनारे प्रस्तावित है

एक्सप्रेस-वे के बन जाने से तमाम उद्योगों का विकास होगा

एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट को विकसित हो रही है

Related posts

75 कोठ, 400 सेक्स वर्कर्स से तीन दिन में कबाड़ी बाजार को कैसे खाली कराएंगे अफसर, हाईकोर्ट ने तलब किया जवाब

bharatkhabar

यूपी में पत्रकारों पर आफत: योगी से सम्बंधित वीडियो चलाने पर एमडी सहित तीन पत्रकार गिरफ्तार

bharatkhabar

फेसबुक ने किया राइट मैनेजर टूल का विस्तार, जानिए क्या इसके नए फीचर्स से होगा सोशल मीडिया यूजर्स को फायदा

Trinath Mishra