लाइफस्टाइल

मदर्स डे-लॉकडाउन में मां का दिन कैसे बनाएं स्पेशल?

day 2 मदर्स डे-लॉकडाउन में मां का दिन कैसे बनाएं स्पेशल?

मां के बिना इंसान के वजूद की कल्पना तक नहीं कि जा सकती है। और नहीं इंसान चाहकर मां के प्यार का कर्ज उतार सकता है। मां के साये में बच्चा महफूज रहता है। हजार मुसीबत को झेलते हुए एक मां बच्चे को पाल लेती है। यही कारण है कि, मां को स्पेश फील कराने के लिए दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जाने लगा। मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।

day 1 मदर्स डे-लॉकडाउन में मां का दिन कैसे बनाएं स्पेशल?
इस बार मदर्स डे 10 मई यानिक कल दिन रविवार को मानाया जा रहा है। लेकिन काफी लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि, वो लॉकडाउ के चलते कैसे अपनी मां के दिन को स्पेशल बनाएं। इसीलिए भारत खबर लेकर आया है आपके लिए कुछ खास उपाय जिन्हें अजमाकर मां का दिन स्पेशल बनाया जा सकता है।

1. घर पर ही केक बनाएं
लॉकडाउन की वजह से केक लाना बेहद मुश्किल है। हालांकि, आप घर पर आसानी से केक बना सकते हैं। इसके लिए आपव यूट्यूब की किसी अच्छई वीडियों का सहारा ले सकते हैं या फिर किसी जानने वाले से सलाह ले सकते हैं।

2. मां का पसंदीदा खाना
आपने महसूस किया होगा कि लॉकडाउन की वजह से आपकी मां के घर के काम भी बढ़ गए हैं। सभी के लिए खाना बनाने से लेकर घर की साफ-सफाई तक, सारे काम उन्हें करने पड़ रहे हैं। ऐसे में मदर्स डे के दिन क्यों न अपनी मां का मनपसंद खाना तैयार करें। ऐसा करके आप अपनी मां का दिन स्पेशल बना सकती हैं।

3. ग्रीटिंग कार्ड
मदर्स डे पर आप अपनी मा को अपने हाथ से बनाया हुआ ग्रीटिंग तैयार कर सकते हैं। ऐसा करके तो देखिए आपकी मां को कितना अच्छा लगेगा।

4-चॉकलेट
अगर आपके पास मां को देने के लिए कोई खास गिफ्च नहीं है तो आप चॉकलेट से मां का दिन अच्छा बना सकते हैं।

5-वीडियो बनाएं
अगर आपको ये दिन मां के लिए बेहद खास बनान है, तो पुरानी तस्वीरें और वीडियोज़ को मिलाकर एक स्पेशल वीडियो बनाएं। आप चाहें तो सभी बहन-भाईयों का मैसे ज भी जोड़ सकते हैं। ऐसा करके आप अपनी मां को बहुत अच्छा फील करा सकते हैं।

6-मां को ब्रेक दें
ज्यादातर घऱों में मां साल के हर दिन घर के कामों में ही बिजी रहती हैं। लेकिन इस मदर्स डे अपनी मां को घर के कामों से छुट्टी देकर खुद उनके सभी काम करें। ऐस करके आप को भई अच्छा लगेगा और आपकी मां को भी।

7-सरप्राइज प्लान करें
मदर्स डे पर आप अपनी मां को कुछ सरप्राइज दे सकते हैं। इसलिए कुछ ऐसा प्लान करें जिसे देखकरक वो खिल उठें।
तो देखा आपने इस मदर्स डे पर आप अपनी मां का दिन कैसे स्पेशल बना सकते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/mothers-day-know-its-date-history/

ऐसा एक बार करके तो देखें आपको और मां को बहुत अच्छा लगेगा।

Related posts

पुरुष और महिलाओं यूं कर सकते हैं अपने बालों की देखभाल

Trinath Mishra

जानिए: कैसे बच्चे के लिए बनाए मां के स्तनों में दूध

Rani Naqvi

आप भी लगातार कंप्यूटर पर बैठकर करते हैं काम, तो इन बातों का रखें ध्यान , हो सकती है परेशानी

Rahul