featured यूपी

डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, जानिए मेरठ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धाजंलि, जानिए मेरठ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

लखनऊ: हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ APJ अब्दुल कलाम के विचार आज भी युवाओं को प्रेरणा देने का काम करते हैं। सादगी से जीवन जीने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम आज ही के दिन साल 2015 में दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे।

आज उनकी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने याद करते हुए ट्वीट किया, सीएम ने लिखा- भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक, सामाजिक शुचिता व सादगी के आदर्श प्रतिमान, ‘भारत रत्न’ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने देश को समझाया कि कैसे ईमानदारी के रास्ते पर चलकर हम देश के सबसे महान नागरिक बन सकते हैं। आज हम आपको उनसे जुड़े उत्तर प्रदेश के कुछ दिलचस्प किस्से साझा करने जा रहे हैं।

मेरठ से जुड़ा है मजेदार किस्सा

साल 2008 में एक बार डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेरठ आए थे, 27 मई को MIIT कॉलेज में एक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में शामिल होने कलाम साहब पहुंचे थे। उस समय कलाम साहब ने उत्तर प्रदेश की तारीफ कर बताया था कि उनके दिल में यह राज्य बसता है। उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं उनका अगला जन्म क्रांतिधरा पर ही हो। संबोधन के दौरान डॉ. अब्दुल कलाम की सादगी देख लोग प्रभावित हो गए थे।

दरअसल, एमआईआईटी कॉलेज में राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में प्रदर्शनी का शुभारंभ हो रहा था, जिसके लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मेरठ पहुंचे थे। बताया जाता है कि उस समय क्रांतिधरा के विषय में और जानने के लिए डॉ. कलाम इतना उत्सुक थे कि उनकी उत्सुकता देखने वाली थी। वे प्रदेश के इतिहास से वह बेहद प्रभावित थे। यूपी से निकले वीर क्रांतिकारियों और भी कई प्रतिभाओं में आगे बढ़ने वाले लोगों की कलाम साहब ने खूब तारीफ की। इतना ही नहीं, उन्होंने वेस्ट यूपी को बेस्ट यूपी का दर्जा भी दिया।

अगले जन्म में क्रांतिधरा का पुत्र‘ 

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि मेरठ की धरती पर सपूतों ने जन्म लिया है। वैसे तो दुनिया उन्हें ‘मिसाइल मैन’ बुलाती है, लेकिन वह अगले जन्म में मेरठ की धरा पर पैदा होना चाहते हैं ताकि दुनिया उन्हें ‘क्रांतिधरा का पुत्र’ कहे। स्कूल के बच्चों पर उनका यह संबोधन प्रभावशाली था।

Related posts

मणिशंकर अय्यर ने फिर एक बार पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा- एक समुदाय को पिल्ला समझते हैं मोदी

rituraj

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: पीएम मोदी ने छात्रों से शुरू किया संवाद, कहा- ‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा

Rahul

राफेल डील पर कांग्रेस का केंद्र पर वार, राहुल ने ट्वीट कर कहा- चोर की दाढ़ी…

Saurabh