featured लाइफस्टाइल हेल्थ

जाने सेहत के लिए कितना खतरनाक है बढ़ता हुआ प्रदूषण

Pollution Delhi Diwali4 जाने सेहत के लिए कितना खतरनाक है बढ़ता हुआ प्रदूषण

हर साल की तरह, इस बार भी त्योहार का सीज़न ख़त्म हो गया है और साथ ही हवा की गुणवत्ता और हमारी सेहत भी हर साल की तरह इस मौसम में ख़राब होती जा रही है। सिर्फ इतना ही नहीं पंजाब और हरयाणा में पराली जलाने का असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में देखा जा सकता है। आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर का AQI (500 से अधिक) गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा को सुधारने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर में बनी हुई है।

दिल्ली के आनंद विहार इलाके का एक्यूआई मंगलवार की सुबह 433 दर्ज किया गया, जो गंभीर स्तर में है। अशोक विहार इलाके का 411 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो गंभीर स्तर में है। चिंता की बात ये है कि दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार चला गया है। वहीं, कुछ इलाके में 300 के ऊपर दर्ज किया गया है। वहीं, सफर का पूर्वानुमान है कि हवाओं की चाल बदलने से अगले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। उधर, एनसीआर के गाजियाबाद की हवा बहुत खराब स्तर में बनी हुई है। यहां का एक्यूआई 335 दर्ज किया गया। गुरुग्राम की भी आबोहवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। एक्यूआई 332 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा की भी हवा बहुत खराब स्तर में है। एक्यूआई 317 दर्ज किया गया।

बता दें कि इससे आंखों, त्वचा और गले में खुजली और जलन के अलावा, खराब वायु गुणवत्ता आपके फेफड़ों के काम को मुश्किल बना सकती है। हालांकि, प्रदूषण आपके पूरे स्वास्थ्य को ख़राब कर सकता है, इसमें सबसे ज़्यादा नुकसान आपके श्वसन तंत्र को पहुंचता है। इसके अलावा, वायु प्रदूषण पहले से मौजूद बीमारियों को और भी ख़राब कर सकता है, जिसमें की मामलों में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम बढ़ाता है, यहां तक कि जान भी जा सकती है।

Related posts

11 सितंबर 2022 का राशिफल, जानिए आज का पंचांग, नक्षत्र और राहुकाल

Rahul

गढ़वाल मंडल विकास निगम की कायाकल्प की ज्योति नीरज खैरवाल ने की तैयारी

mahesh yadav

जयंती पर जानें ईश्वरचंद चंद्र विद्यासागर के जीवन की हर कहानी एक जगह

Trinath Mishra